आपके ग्रह नक्षत्र खराब है… नौकरानी ने पूजा के बहाने नशीली खीर खिलाकर लूट ली घर

कानपुर में एक रिटायर्ड प्रोफेसर और उनके बेटे के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. एक नौकरानी और उसके पति ने पूजा के बहाने दोनों को नशीली खीर खिलाकर बेहोश किया. इसके बाद घर से 15 लाख रुपये से समाना चुरा ले गई. तीन दिन बाद पीड़ितों को होश आया.

कानपुर में ग्रह नक्षत्र के नाम पर 15 लाख की चोरी

कानपुर के कल्याणपुर इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक शातिर नौकरानी ने रिटायर्ड महिला प्रोफेसर के साथ धोखाधड़ी की है. उसने अपने पति के साथ मिलकर ग्रह-नक्षत्र सुधारने के बहाने रिटायर्ड महिला प्रोफेसर और उनके बेटे को बेहोश किया. फिर घर से 15 लाख रुपये से ज़्यादा की नकदी, जेवर और स्कूटी चुरा ली.

नौकरानी और उसके पति ने नशीली खीर खिलाकर उन्हें बेहोश किया था. तीन दिन बाद पीड़ितों को होश आया तो इस मामले का खुलासा हुआ. उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. उनकी तलाश में दो पुलिस टीमों को लगाया गया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

‘आपके परिवार के गृह नक्षत्र खराब हैं’

पुलिस के मुताबिक, पीड़ित महिला का नाम 67 वर्षीय चित्रा सिंह है. वह कैलाश विहार, कल्याणपुर की निवासी है. पनकी स्थित विद्युत परिषद इंटर कॉलेज में प्रोफेसर रह चुकी हैं. पति के निधन के बाद वह अपने बेटे गौरव सिंह के साथ रहती हैं. गौरव, कन्नौज में बैंक ऑफ बड़ौदा में सहायक प्रबंधक हैं. उनकी बहू दीपा एक माह पहले अपने मायके गई हुई थी.

बताया जा रहा है कि बहू के मायके जाने से चित्रा मानसिक रूप से परेशान थी. इस बीच 15 दिन पहले सरिता नाम की एक महिला उनके घर काम करने आई थी. वह खुद को आवास विकास-3 का निवासी बताई थी. काम करने के दौरान रोज सरिता ने चित्रा को समझाया कि उनके परिवार के गृह नक्षत्र खराब हैं और हवन-पूजन कराने से सब ठीक हो जाएगा.

प्रसाद के खीर में नशीली पदार्थ मिलाया

सरिता के बार बार कहने पर चित्रा ने बात मान ली. इसके बाद 9 अगस्त की रात सरिता अपने पति पवन के साथ चित्रा के घर पहुंची और हवन शुरू किया. इसी दौरान सरिता ने प्रसाद के रूप में खीर बनाने की पेशकश की. हवन के दौरान मां-बेटे को खीर खिलाई गई. इसे खाने के बाद दोनों बेसुध हो गए. तीन दिन बाद दोनों को होश आया.

जब दोनों को होश आया तो घर की दो अलमारियों से करीब 3 लाख रुपये नकद, सोने के कई माले, हार, जंजीर, अंगूठियां, झुमके, मंगलसूत्र, स्कूटी और अन्य गहने गायब थे. गौरव ने बताया कि उन्होंने कभी सोने की चेन और पुखराज की अंगूठी नहीं पहनी थी, लेकिन आरोपियों ने राशि दोष खत्म करने का बहाना बनाकर उन्हें पहनाई थी.

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

एडीसीपी वेस्ट कपिल देव सिंह ने बताया कि गौरव सिंह की तहरीर पर पवन और सरिता के खिलाफ चोरी और जहरखुरानी का मुकदमा दर्ज किया गया है. उनकी तलाश में दो पुलिस टीमों को लगाया गया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर माल बरामद किया जाएगा.