बेटी प्रेमी संग भागी तो बाप बना हैवान! नाबालिग की पीट-पीटकर हत्या, फिर चोरी से जलाया शव; इलाके में हड़ंकप
कासगंज के ढोलना में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक नाबालिग लड़की की बेरहमी से हत्या कर देर रात उसके शव को जला दिया गया. सूचना मिलने पर पुलिस ने श्मशान घाट से लड़की के अवशेष बरामद किए. प्रेमी पुलिस हिरासत में है, जबकि लड़की के परिजन फरार है.
कासगंज में थाना ढोलना क्षेत्र में नाबालिग लड़की की हत्या कर शव को देर रात श्मशान घाट में जलाए जाने का मामला सामने आया है. घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और श्मशान घाट से जली हुई चिता में से लड़की के अवशेष बरामद किए. पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, घटना थाना ढोलना क्षेत्र के गांव घिनौना नगला ढाके की है. गांव में ही रहने वाले एक युवक ने कुछ दिन मृतका को कथित तौर पर भगा ले गया था. दोनों को लड़की के परिजनों ने शनिवार को आगरा से पकड़ लिया. आरोप है कि इसके बाद लड़की को घर लाकर परिजनों ने बेरहमी से मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई थी.
बेटी के प्रेम को रातभर परिजनों ने कब्जे में रखा
परिजनों पर आरोप है कि हत्या के बाद मामले को छिपाने के उद्देश्य से देर रात करीब चार बजे गांव के श्मशान घाट में नाबालिग के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. घटना की जानकारी गांव के ही व्यक्ति को हुई, जिसने रविवार सुबह करीब 9 बजे डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी कि शीशपाल ने अपनी नाबालिग बेटी की हत्या कर शव जला दिया है.
आरोपी शीशपाल की बेटी का नाम नेहा था, उसे गांव के ही सचिन पुत्र लालबहादुर उम्र करीब 18 वर्ष ने शुक्रवार को भगा ले गया था. लेकिन परिजनों ने शनिवार को ही दोनों को आगरा से पकड़ लिया था, इस दौरान यह भी सामने आया कि लड़का सचिन रात से ही लड़की के परिजनों के कब्जे में था. उसके परिजनों को डर था कि बेटे की भी हत्या न कर दी जाए.
शव के अवशेष बरामद, लड़की के परिजन फरार
सूचना मिलते ही ढोलना पुलिस और इनायती चौकी इंचार्ज करन सिंह टीम के साथ गांव पहुंचे. ग्रामीणों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने खुलकर कुछ नहीं बताया. करीब दो घंटे तक गांव में लड़की की तलाश की. इस दौरान गांव के प्रधान प्रतिनिधि विकास पुलिस को गुमराह करने लगा. उसने बताया लड़की और लड़का रिश्तेदारी में हैं और वह उन्हें लेकर आ रहा है.
पुलिस को शव हुआ, इसके बाद तलाश श्मशान घाट तक पहुंची, जहां जलती हुई चिता से लड़की के बचे हुए अवशेष बरामद किए गए. फिलहाल अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया है कि प्रेमी सचिन को ढोलना पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है. लड़की और लड़के के परिजन गांव से फरार बताए जा रहे हैं. पूरे मामले की जांच की जा रही है.