कासगंज में प्रेमजी पैलेस पर पुलिस रेड, कमरे में मिले नाबालिग लड़का-लड़की; 10 रूम सील
कासगंज के गंजडुंडवारा स्थित प्रेमजी पैलेस पर पुलिस ने छापा मारा है. होटल बिना वैध लाइसेंस के चल रहा था और कोई रिकॉर्ड भी उपलब्ध नहीं था. जांच में होटल के कमरे से नाबालिग लड़का-लड़की मिले. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तत्काल 10 कमरों को सील कर दिया.
कासगंज के कोतवाली क्षेत्र गंजडुंडवारा स्थित प्रेमजी पैलेस पर पुलिस ने शनिवार को अचानक छापा मारा. इस दौरान होटल के अंदर संदिग्ध गतिविधियों का खुलासा हुआ. जांच में कमरे से नाबालिग लड़का और लड़की मिले. होटल इंचार्ज के पास कोई रजिस्टर या रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं था.
सीओ पटियाली संदीप वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. प्रेमजी पैलेस गंजडुंडवारा–एटा हाईवे पर नहर के पास स्थित है. होटल बिना वैध लाइसेंस के चल रहा था और कोई रिकॉर्ड भी उपलब्ध नहीं था. पुलिस ने इसके बाद कर्रवाई करते हुए तत्काल 10 कमरों को सील कर दिया.
कस्टमर की एंट्री का रिकॉर्ड भी मौजूद नहीं
पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान होटल इंचार्ज से कस्टमर की एंट्री का रिकॉर्ड और उससे संबंधित रजिस्टर मांगा तो उसके पास कुछ नहीं था. होटल संचालक से कोई भी दस्तावेज पुलिस को नहीं दिखाएं गए. साथ ही होटल संचालक से जुड़े रजिस्ट्रेशन दस्तावेज भी मौजूद नहीं थे.
इससे यह साफ होता है कि प्रेमजी पैलेस नामक होटल बिना किसी वैध लाइसेंस और अनुमति के संचालित होता आ रहा था. सीओ पटियाली के निर्दे के बाद पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए सभी 10 कमरों को सील कर दिया. यह कार्रवाई अवैध होटल संचालकों को चेतावनी है.
ना तो सीसीटीवी कैमरे और न ही पार्किंग की व्यवस्था
सीओ पटियाली ने बताया कि पैलेस में ना तो सीसीटीवी कैमरे लगे थे और न ही पार्किंग की व्यवस्था थी. यह भी पाया गया कि पैलेस में बने कमरे व्यावसायिक उपयोग के लिए अवैध रूप से किराए पर दिए जा रहे थे. उन्होंने मौके से मिली जानकारी के आधार पर अग्रिम जांच शुरू कर दी गई है.
सीओ संदीप कुमार ने बताया क्षेत्र में संचालित अन्य होटलों और लौजों को भी जल्द ही जांच अभियान चलाकर पड़ताल की जाएगी, ताकि बिना अनुमति चल रहे ऐसे सभी स्थानों पर शिकंजा कसा जा सके. इस दौरान कोतवाली प्रभारी भोजराज, स्वास्थ्य इंस्पेक्टर कल्याण सिंह सहित पुलिस बल मौजूद थे.