लखनऊ में हत्या के आरोपी को छोड़ने पर बवाल, भीड़ के पथराव से 10 जवान घायल; लाठीचार्ज
लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में सफाईकर्मी की संदिग्ध मौत के बाद आरोपी को पुलिस द्वारा छोड़ने पर बवाल हो गया. आक्रोशित भीड़ ने थाने पर धावा बोल दिया. पथराव और मारपीट में 10 जवान घायल हो गए. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज का सहारा लिया. घटना ने इलाके में तनाव बढ़ा दिया है.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में उस वक्त हंगामा मच गया, जब एक सफाई कर्मी की मौत के मामले में हिरासत में लिए गए आरोपी को पुलिस ने छोड़ दिया. गुस्साई भीड़ ने थाने को घेर लिया और पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला कर दिया.
इस दौरान महिलाओं सहित सैकड़ों लोगों ने पुलिसवालों को पीटा, पथराव किया, जिससे करीब 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. भीड़ को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. इस घटना ने पूरे इलाके में तनाव पैदा कर दिया है.
आरोपी को हिरासत में लेने के बाद छोड़ने पर बवाल
सूत्रों के अनुसार, सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में दिन एक सफाई कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. स्थानीय लोगों का आरोप था कि मौत के लिए कुछ लोग जिम्मेदार हैं. पुलिस ने मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया था, लेकिन जांच के दौरान उसे छोड़ दिया गया.
इसी बात से नाराज स्थानीय निवासियों और मृतक के परिजनों ने थाने के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया. शुरुआत में प्रदर्शन शांतिपूर्ण था. भीड़ ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की. पुलिसकर्मियों ने समझाने-बुझाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी. धीरे-धीरे कहासुनी शुरू हो गई और मामला हाथापाई तक पहुंच गया .
10 पुलिसकर्मी घायल, कई गंभीर रूप से चोटिल
गुस्साई भीड़, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थीं, ने पुलिसवालों पर हमला बोल दिया. महिलाओं ने कथित तौर पर पुलिसकर्मियों को थप्पड़ मारे, लात-घूंसे चलाए और उन्हें पीटना शुरू कर दिया. भीड़ अनियंत्रित हो गई थी. पथराव शुरू हो गया और पुलिस की गाड़ियों पर हमला किया गया.
भीड़ के हमले में थाने के एसएचओ सहित करीब 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए. कुछ जवान गंभीर रूप से चोटिल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके बाद स्थिति को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज का सहारा लिया. अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया. फिलहाल, मामला शांत हो गया है.