मेरठ कांड का आरोपी युवक हरिद्वार से गिरफ्तार, अपहरण हुई लड़की भी मिली
मेरठ के कपसाड़ गांव में दलित महिला की हत्या और बेटी के अपहरण के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मुख्य आरोपी युवक और अपहृत लड़की को हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस दोनों को मेरठ ला रही है. इस घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई थी.
मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र स्थित कपसाड गांव में दलित महिला की हत्या और बेटी के अपहरण मामले में बड़ा अपडेट है. पुलिस ने शनिवार को आरोपी युवक को हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ में अपहृत दलित लड़की को भी बरामद कर लिया है. पुलिस अब दोनों को मेरठ ला रही है. इस घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई थी.
यह घटना 8 जनवरी की सुबह की जब मृतका खेत पर गन्ने की छिलाई के लिए जा रही थी, तभी रास्ते में गांव के रहने वाले पारस नामक युवक ने उन्हें रोक लिया और अभद्रता करने लगा. महिला ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने धारदार हथियार से सिर पर वार कर युवती को जबरन अपने साथ ले गया था. बाद में महिला की मौत हो गई थी.
सहारनपुर और मेरठ पुलिस ने दोनों को पकड़ा
मेरठ के कपसाड गांव में इस घटना के बाद से तनाव चरम है. युवती की बरामदगी और आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी जारी थी. SSP मेरठ ने इसके लिए एसपी ग्रामीण के नेतृत्व में पुलिस की पांच टीम गठित की थी. सहारनपुर और मेरठ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दोनों को हरिद्वार जाते हुए दबोचा गया है.
SSP मेरठ विपिन ताडा ने बताया कि दलित बेटी को सहीसलामत बरामद कर लिया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर मेरठ लाया जा रहा है. मैनुअल मुखबिरी, इलेक्ट्रोनिक सर्विलांस और परिजनों से पूछताछ के आधार पर पुलिस को यह सफलता मिली है. एसएसपी ने किसी भी व्यक्ति को शांति व्यवस्था बिगाड़ने पर सख्त कार्रवाई की भी चेतावनी दी है.
हमने परिवार को बेटी की बरामदगी की सूचना दी- संगीत सोम
पूर्व भाजपा विधायक संगीत सोम सुबह से ही कपसाड गांव में डेरा जमाए हुए थे. जहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर न्याय का भरोसा दिया था. वहीं, लड़का-लड़की के बरामद होने के बाद संगीत सोम ने कहा कि पीड़ित परिवार को हमने बेटी के सकुशल बरामद होने की सूचना दे दी है. मैंने अपना वादा पूरा किय, विपक्ष फालतू का हंगामा कर रहा था.
इस घटना को लेकर बीते दिन दिनों से कपसाड गांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है. राजनीतिक पार्टियों से लेकर समाजिक कार्रकर्ताओं तक इसपर सरकार को घेर रहे हैं. हालांकि पुलिस प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार गश्त की जा रही है. गांव को चारों ओर से सील कर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.