मेरठ: कपसाड कांड मामले में पीड़िता के बयान दर्ज, आरोपी युवक को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

मेरठ के कपसाड मामले में पीड़िता युवती के कोर्ट में बयान दर्ज किए गए, जिसके बाद उसे नारी निकेतन भेजा गया. वहीं, आरोपी युवक पारस सोम को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. तीनों के बाद पुलिस ने शनिवार को दोनों को पकड़ा था, जब वह हरिद्वार भागने के लिए रुड़की रेलवे स्टेशन पर पहुंच थे.

मेरठ कपसाड मामले में आरोपी को न्यायिक हिरासत (फाइल फोटो) Image Credit:

मेरठ में सरधना थाना क्षेत्र के कपसाड गांव में दलित महिला की हत्या और बेटी को अगवा किया गया था. पुलिस ने युवती और आरोपी युवक को रुड़की रेलवे स्टेशन पर पकड़ा था. वहीं, रविवार को दोनों को चुपचाप एसीजेएम द्वितीय की कोर्ट में पेश किया. जहां पीड़िता का बयान दर्ज हुआ, और आरोपी युवक को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

कपसाड मामले में एसीजेएम द्वितीय की विशेष अदालत में पीड़िता रुबी और आरोपी पारस सोम की पेशी हुई. करीब एक घंटे तक पीड़िता के बयान दर्ज किए गए. फिर उसे बंद लिफाफे में कोर्ट में आगे की जांच के लिए सौंपा गया. इसके बाद कोर्ट ने रुबी को नारी निकेतन भेज दिया. जबकि आरोपी पारस सोम को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

पुलिस पूछताछ में आरोपी युवक ने क्या कहा?

जानकारी अनुसार, आरोपी पारस सोम ने पूछताछ में बताया कि मेरा पिछले 3 साल से कपसाड़ गांव की रहने वाली रूबी से अफेयर चल रहा था, 5 दिन पहले घटना के दिन भी लकड़ी की मां ने देख लिया था. पूर्व में इस मामले में दो बार पंचायत भी हो चुकी है. जिसमें लिखित में समझौता भी हुआ, इसके लिए 50,000 रुपये भी दिए गए थे.

मामला अलग-अलग बिरादरी से था. इसलिए युवक की बिरादरी के कुछ लोगों ने लड़की के परिवार के लोगों को यह बताया था कि इसकी दूसरी जगह शादी कर दी जाए, इससे गांव की बदनामी होने से बच जाएगी. परिजनों ने रूबी का रिश्ता दूसरी जगह तय कर दिया था. अभी तक की पुलिस की जांच में सामने आया है कि लड़की अपनी मर्जी से पारस के साथ गई.

आरोपी ने दोस्त को फोन किया, ट्रेस कर पहुंची पुलिस

पुलिस के मुताबिक, आरोपी पारस घटना के बाद रूबी के साथ सहारनपुर में दो दिन तक रुका हुआ था. आरोपी नागल में अपने रिश्तेदार के यहां पहुंचा था. जहां से दोनों शनिवार को हरिद्वार के लिए निकले थे, लेकिन पुलिस ने आरोपी का कॉल ट्रेस कर सर्विलांस की मदद दोनों को रुड़की रेलवे स्टेशन पर पकड़ लिया और मेरठ लेकर आए.

बताया जा रहा है कि आरोपी ने सहारनपुर से अपने दोस्त को फोन किया था, मोबाइल ट्रेस पर थी और पुलिस ने दोनों की बात सुन ली और दबोच लिया. मेरठ और सहारनपुर पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया. इस मामले में 2 पुलिस अधीक्षकों के नेतृत्व में कुल 12 टीमों का गठन किया गया था और 4 राज्यों के सात जिलों में व्यापक स्तर पर अभियान चलाया गया था.

Latest Stories

ग्रेटर नोएडा: फर्जी ट्रेडिंग ऐप ठगी का नया तरीका, ITBP जवान से जालसाजों ने ऐंठे 51 लाख

मेरठ में अब कश्यप समाज के युवक की हत्या पर बवाल, अखिलेश ने सरकार को घेरा; मायावती ने की ये मांग

ग्रेटर नोएडा: जारचा थाने के सब-इंस्पेक्टर की संदिग्ध मौत, कमरे में मिला शव; देर रात गश्त से लौटे थे

बेटी प्रेमी संग भागी तो बाप बना हैवान! नाबालिग की पीट-पीटकर हत्या, फिर चोरी से जलाया शव; इलाके में हड़ंकप

रिटायर्ड वन दरोगा का फर्जीवाड़ा, प्रेमिका को पत्नी बनाकर बेच दी करोड़ों की जमीन; बेटे ने भिजवाया जेल

डॉ. रमीज केवल मोहरा, गैंग में और भी हैं डॉक्टर; दिल्ली धमाके की तर्ज पर KGMU में चल रहा था धर्मांतरण रैकैट