घर में घुसकर गर्लफ्रेंड को मारा ब्लेड, काट दी नसें; धर्मांतरण से इनकार पर बॉयफ्रेंड ने दी खौफनाक सजा
मिर्जापुर में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. धर्म परिवर्तन से इनकार करने पर एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड के घर में घुसकर उस पर ब्लेड से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उसकी नसें कट गईं. गंभीर हालत में लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और 7 संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जबकि मुख्य आरोपी फरार है.
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में समुदाय विशेष एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड के घर में घुसकर जानलेवा हमला किया. आरोपी ने लड़की के गले पर ब्लेड मारा और हाथ की नसें काट दीं. इस वारदात में गंभीर रूप से घायल लड़की जमीन पर गिरकर तड़पने लगी. वहीं उसे मरा हुआ जान आरोपी मौके से फरार हो गया. जानकारी होने पर लड़की के परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए बीएचयू ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
वारदात मिर्जापुर कटरा कोतवाली क्षेत्र में गणेशगंज मुहल्ले का है. पुलिस के मुताबिक इस मुहल्ले में रहने वाली लड़की की आरोपी के साथ एक साल पुराना संबंध था. आरोपी लड़की से निकाह करना चाह रहा था. इसके लिए वह लड़की पर लगातार धर्मांतरण के लिए दबाव बना रहा था. वहीं लड़की के मना करने पर उसने पहले उसे बदनाम करने की धमकी दी और जब इससे भी काम नहीं बना तो आरोपी ने लड़की के घर में घुसकर बड़ी बेरहमी से इस वारदात को अंजाम दिया.
7 लोग हिरासत में
पुलिस के मुताबिक इस मामले में 7 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर रही है. हालांकि अभी मुख्य आरोपी फरार है. पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में पुलिस की अलग अलग टीमों का गठन किया गया है.मौके पर पहुंचे एसपी सिटी ने जांच पड़ताल के दौरान लड़की के परिजनों से बातचीत की. उन्होंने बताया कि आरोपी अभी फरार है. उसकी तलाश कराई जा रही है. जल्द ही आरोपी को अरेस्ट कर लिया जाएगा.
भाई ने दी तहरीर
पुलिस में आरोपी के खिलाफ लड़की के भाई ने तहरीर दी है. एसपी सिटी के मुताबिक प्राथमिक जांच में पता चला है कि एक साल पहले आरोपी लड़की के संपर्क में आया था. फिर दोनों में दोस्ती हो गई. परिजनों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि आरोपी लड़की से निकाह करना चाहता था. इसके लिए वह लड़की पर धर्मांतरण के लिए दबाव बना रहा था. लड़की ने इसके लिए मना किया तो आरोपी ने पहले ब्लैकमेल करने की कोशिश की. वहीं अब आरोपी उसके घर में घुस आया और झगड़ा करने लगा. इसी दौरान आरोपी ने अपने जेब से ब्लेड निकालकर लड़की के गले और हाथ पर मार दिया.
