भौकाल जमाने के लिए छात्र रखते थे असलहा, फिर करने लगे सप्लाई; 6 गिरफ्तार
मिर्जापुर पुलिस ने अवैध असलहा तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गैंग के सरगना समेत 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिसमें अधिकांश छात्र शामिल हैं. यह गैंग मध्य प्रदेश से अवैध हथियार लाकर यूपी में सप्लाई करता था. सभी आरोपी मिर्जापुर के रहने वाले हैं.
मिर्जापुर पुलिस ने शुक्रवार को अवैध असलहा की तस्करी करने वाले बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है. यह गैंग मध्य प्रदेश से असलहा लाकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदो में सप्लाई करते थे. पुलिस ने गैंग के सरगना समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. गैंग के सरगना को मुठभेड़ में पुलिस ने गिरफ्तार किया.
असलहा तस्कर गिरोह में ज्यादातर पढ़ने वाले छात्र हैं. ये छात्र पहले भौकाल बनाने के लिए अपने पास असलहा रखते थे. बाद में वह अवैध तस्करी करने लगे थे. ये गिरोह 30 से 50 हजार में पिस्टल और 5 से सात हजार में तमंचा बेचने का काम करते थे. इनसे लोग चुनाव और जमीन की रंजिश के लिए हथियार खरीदते थे.
गैंग के सरगना पर दर्ज हैं 6 मुकदमे
मिर्जापुर के पड़री पुलिस ने अवैध असलहा तस्करी गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस आगामी पंचायत चुनाव को लेकर लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इस बीच असलहा रखने वाले गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ गई. पुलिस ने गैंग सरगना सुंदरम उपाध्याय को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया. जिसपर 6 मुकदमे दर्ज हैं.
इसके अलावा, पांच अन्य आरोपी में अंकित पांडे पर 11, आशीष पर दो, अभिषेक पर एक मुकदमा दर्ज है. मिलन यादव, यश पांडेय जमीन की रंजिश को लेकर असलहा खरीदा था. गिरफ्तार 6 में कोई इंटर पास है, तो कोई बीटेक कर रहा है. सभी मिर्जापुर जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.
कोई इंटर तो कोई बीटेक की कर रहा पढ़ाई
सदर सीओ अमर बहादुर ने पुलिस लाइन के मां विंध्यवासिनी सभागार में शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि असलहा तस्कर गैंग को पकड़ा गया है. 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार सभी 20 से 28 साल के हैं, यह पढ़ने वाले छात्र हैं, कोई इंटर तो कोई बीटेक कर रहा है. पुलिस ने इनके पास से पांच अवैध असलहा कारतूस और तीन बुलेट बरामद किया है.