आश्रम में घुसकर पुजारी की हत्या, खून से लथपथ मिला शव; खबर मिलते ही मचा हड़कंप
रायबरेली के देव आश्रम में पुजारी मोहननाथ अघोरी की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. धारदार हथियारों से उन पर वार किए गए, सुबह छत-विछत शव मिलने से हड़कंप मच गया. गांव में तनाव का माहौल है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक हत्या का मकसद और हमलावरों का कोई सुराग नहीं मिला है.
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां सलोन कोतवाली क्षेत्र में मुर्तजा नगर स्थित देव आश्रम में घुसकर बदमाशों ने पुजारी की बेरहमी से हत्या कर दी. हमलावरों ने पुजारी के ऊपर धारदार हथियार से कई वार किए हैं. घटना शनिवार की देर रात का है. सुबह उनका छत-विछत शव मिला है. आश्रम में उनका पार्थव शरीर देखकर गांव के लोगों में हड़कंप मच गया. आनन फानन में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पुजारी का शव कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक 60 वर्षीय पुजारी मोहननाथ अघोरी कई वर्ष से इस आश्रम में रहकर भगवान की सेवा पूजा कर रहे थे. उनका स्वभाव ठीक था. इसकी वजह से गांव वालों का उनसे काफी जुड़ाव भी था. शनिवार की रात वह आश्रम में सो रहे थे, इसलिए दौरान दीवार कूदकर आश्रम में घुसे बदमाशों ने किसी धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार करते हुए उन्हें लहूलुहान कर दिया. इस वारदात में बुरी तरह से घायल पुजारी मोहननाथ अघोरी जमीन पर गिर गए और थोड़ी देर तक तड़पने के बाद दम तोड़ दिया.
खबर मिलते ही गांव में तनाव
पुजारी की हत्या की खबर सुनते ही गांव वालों में तनाव की स्थिति है. लोगों ने पुलिस के सामने भी आक्रोश जाहिर किया है. हालात को देखते हुए गांव में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. गांव वालों के साथ ही पुलिस भी यह जानना चाहती है कि पुजारी की हत्या किसने की. इस सवाल का जवाब ढ़ूंढने के लिए पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन कर रही है. हालांकि अभी तक कोई ऐसी बात सामने नहीं आई है, जिससे बदमाशों के बारे में कोई सुराग मिले. पुलिस के मुताबिक मामले की प्रारंभिक जांच में घटना का समय शनिवार की रात करीब 12 बजे की सामने आई है.
घावों में सुराग तलाश रही पुलिस
पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने पुजारी की हत्या बड़ी बेरहमी से की है. इसे देखकर आशंका जताई जा रही है कि बदमाश पुजारी की हत्या के इरादे से ही आश्रम में आए थे. चूंकि आश्रम में कोई चोरी नहीं हुई है, ऐसे में आशंका यह भी है कि पुजारी ने कोई ऐसी घटना होते हुए देख ली थी, जो शायद बदमाश गुप्त रखना चाह रहे थे. पुलिस इस एंगल से आश्रम के आसपास हुए घटनाक्रमों से भी जोड़ कर मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस के मुताबिक जल्द ही बदमाशों के बारे में सुराग मिल जाएगा. इसके बाद उन्हें अरेस्ट करने में बिलकुल देरी नहीं होगी.