बेटे के नाम था 2 करोड़ का बीमा, 25 लाख रुपये की लालच में पिता ने करा दी हत्या

मुरादाबाद में एक पिता ने बीमे की राशि की लालच में अपने ही बेटे की हत्या करा दी. फिर लाश को सड़क किनारे फिकवा कर हादसे का रूप देने की कोशिश की. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने हत्या किए जाने की तरफ इशारा किया. इस बीच पुलिस को युवक के पिता की बातें अजीब लगी. ऐसे में जब सख्ती से पूछताछ की गई तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया.

बीमा क्लेम की राशि के लिए पिता ने करा दी बेटे की हत्या

मुरादाबाद में एक शख्स ने पिता-बेटे के रिश्ते को ही शर्मसार कर दिया. दरअसल, यहां के दुर्गा कालोनी बहजोई के निवासी बाबूराम नाम के व्यक्ति ने बीमा क्लेम की राशि हासिल करने के लिए अपने 30 वर्षीय बेटे की ही हत्या करा दी. इसके लिए उसने भाड़े के हत्यारों को 3 लाख रुपये की सुपारी भी दी.

बता दें कि हत्या के बाद हत्यारों ने घटना को हादसे का रूप देने के लिए लाश को सड़क किनारे ही फेंक दिया. अब पुलिस ने इस मामले में  नटियाखेड़ा निवासी असलम उर्फ सुल्तान, तहब्बुर मैवाती और रामपुर के शाहबाद रुस्तमपुर निवासी साजिद गिरफ्तार कर लिया है. युवक के नाम 2.10 करोड़ रुपए का एक्सीडेंटल बीमा था.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की बात आई सामने

26 नवंबर को मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र में सड़क किनारे एक युवक शव मिला था. प्रारंभिक जांच में पुलिस को यह एक सड़क हादसा जैसे लगा. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक के सिर पर भारी चीज से वार करने का मामला सामने आया.

पुलिस को पिता की इस हरकत से हुआ शक

पुलिस ने अनिकेत के परिजनों को बुलाकर उसका शव उन्हें सौंप दिया. इस दौरान जब पुलिस की तरफ से अनिकेत की हत्या की बात कही गई तो पिता बाबूराम ये मानने को तैयार ही नहीं हुआ. उसने कहा कि बेटे की हत्या भला कोई क्यों करेगा. यहीं से पुलिस को बाबूराम पर शक हुआ.

अपने बेटे की हरकत से परेशान था बाबूराम

पुलिस ने जब तहकीकात की तो पता चला अनिकेत के नाम 2.10 करोड़ का बीमा था. इसको लेकर जब पुलिस ने सख्ती से बाबूराम से पूछताछ की तो वह टूट गया और हत्या कराने की बात कबूल ली. बाबूराम ने बताया कि वह अपने बेटे अनिकेत की हरकतों से परेशान था. आए दिन उसका बेटा शराब पीकर घर में हंगामा करता था.

अधिवक्ता आदेश कुमार ने रची साजिश

बाबूराम ने अपने बेटे अनिकेत की हरकतों का जिक्र अमरोहा जिले में नौगावां सादात थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी अधिवक्ता आदेश कुमार की. यहां से अनिकेत को खत्म करने की प्लानिंग शुरू हुई. फिर अधिवक्ता आदेश ने बहजोई के HDFC बैंक में अनिकेत का बैंक खाता खुलवाया. फिर 2.10 करोड़ का बीमा कराया. लेकिन बाबूराम को उसने 25 लाख के बीमे की जानकारी दी.

25 लाख रुपये की लालच के लिए करा दी बेटे की हत्या

इस बीच 2024 में बाबूराम शर्मा डकैती के एक मामले में जेल चला गया. उसके जेल जाने के बाद अधिवक्ता आदेश कुमार ही बीमा की किश्तें भरता रहा. इस बीच जब बाबूराम जेल छूटकर आया तो अधिवक्ता आदेश कुमार ने अपने एक अन्य साथी विजयपाल सिंह के साथ मिलकर उसे बेटे की हत्या के लिए उकसाया. आदेश कुमार ने बाबूराम से कहा कि अगर तूने अपने बेटे की हत्या करा दी तो बीमे की 25 लाख की पूरी राशि तुम्हें मिलेगी.

दो अन्य आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस दे रही दबिश

25 लाख रुपये की लालच में पिता बाबूराम ने बेटे की हत्या के लिए 3 लाख रुपये की सुपारी 3 भाड़े के हत्यारों को दे दी. फिलहाल, पुलिस ने घटना का खुलासा कर दिया है. लेकिन , घटना में शामिल अधिवक्ता आदेश कुमार और विजयपाल सिंह की तलाश में मुरादाबाद पुलिस लगातार दबिश दे रही है.