5 दिन पहले हुए थे लापता, अब प्रेमी-प्रेमिका का शव आम के बाग में मिले से हड़कंप

बिजनौर में पांच दिन से लापता एक प्रेमी जोड़े का शव आम के बाग में मिले हैं. मृतक प्रेमी की मां ने प्रेमिका के परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन लड़की का परिवार राजी नहीं था. पहले लगा दोनों घर से भाग गए हैं, लेकिन अब शव मिलने से हड़कंप मच गया है.

बिजनौर में प्रेमी युगल के शव मिलने से हड़कंप Image Credit:

बिजनौर में एक लापता प्रेमी-प्रेमिका के शव मिलने से हड़कंप मच गया है. शनिवार शाम को दोनों की लाश घर से चार किलोमीटर दूर आम के बाग के पास से मिले हैं. दोनों पांच दिनों से लापता थे. दोनों के परिजन एक-दूसरे पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. लड़का पक्ष का कहना है कि दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन लड़की का परिवार राजी नहीं था.

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बिजनौर कोतवाली शहर पुलिस ने जब आसपास के गांवो में शिनाख्त करवाई, तब पता चला कि ये शव कोतवाली शहर के दारानगर गंज के रहने वाले निखिल राज और चंचल के है. दोनों पांच दिनों से लापता थे. दोनों के बीच पिछले दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

दोनों एक दूसरे को बचपन से पंसद करते थे

मृतक प्रेमी निखिल राज मिस्त्री का काम करता था. उसकी प्रेमिका चंचल उसके घर के सामने रहती है. दोनों एक दूसरे को बचपन से पंसद करते थे, दोनों के परिवार वाले भी प्रेम प्रसंग के बारे में सब कुछ जानते थे. निखिल की मां राजो ने बताया कि निखिल और चंचल शादी करना चाहते थे.

उन्होंने बताया कि हमारा परिवार तो शादी के लिए तैयार भी था. लेकिन चंचल का परिवार शादी को राजी नहीं थे. उन्होंने बताया कि करीब छह दिन पहले निखिल भागूवाला चिडियापुर एक मकान का लिंटर डालने गया था, उसके बाद से वह नहीं आया. बुधवार को चंचल की मां ने बताया था कि वह भी घर से गायब है.

पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई, जांच शुरू

चंचल की मां, निखिल पर अपनी बेटी को भगा कर ले जाने का आरोप लगा रही थी. इस बीच शनिवार शाम को दोनों की लाश दारानगर गंज स्थित घर से चार किलोमीटर दूर लख्खीवाला गांव में आम के बाग के पास से मिला. अब निखिल की मां ने चंचल के परिवार वालो पर दोनों की हत्या करने का आरोप लगाया है.

वहीं पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने बताया कि प्रथमदृष्ट्रया मामला प्रेमी युगल द्वारा आत्महत्या का लग रहा है. दोनों ने एक ही रस्सी से फांसी लगाई होगी, रस्सी टूटने से दोनों के शव जमीन पर गिर गये. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस की दो टीमें मामले की जांच पड़ताल के लिए लगा दी गई है.