मुजफ्फरनगर में एनकाउंटर! संजीव जीवा और मुख्तार गैंग का शार्प शूटर शाहरुख पठान ढेर; 50 हजार का था इनामी
संजीव जीवा और मुख्तार अंसारी गैंग के शार्प शूटर शाहरुख पठान पर हत्या और रंगदारी के आधा दर्जन से ज़्यादा मामले दर्ज थे. शाहरुख को एसटीएफ कमांडर घुले सुशील चंद्रभान और मुजफ्फरनगर कमांडर संजय वर्मा ने संयुक्त ऑपरेशन में मार गिराया है. उसपर 50 हजार का इनाम भी घोषित था.
मुजफ्फरनगर के खलापार का रहने वाला शाहरुख पठान संजीव जीवा गैंग का शार्प शूटर था. जिसपर हत्या और रंगदारी के आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज थे. साल 2015 में मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर पुलिस कस्टडी में आसिफ जायदा नामक व्यक्ति की हत्या कर दी थी. गिरफ्तार होने के बाद जेल में रहने के दौरान संजीव जीवा और मुख्तार अंसारी के संपर्क में आ गया और गैंग के लिए काम करने लगा.
कुछ दिन जेल में रहने के बाद यह सिविल लाइन मुजफ्फरनगर से साल 2016 में फरार हो गया. इस दौरान जीवा के कहने पर इसने साल 2017 में हरिद्वार में एक कंबल व्यापारी गोल्डी की हत्या कर दी थी. इसी फरारी के दौरान आसिफ जायदा मर्डर केस के गवाह आसिफ जायदा के पिता की हत्या भी की थी. इस हत्या के बाद इसपर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था.
गोल्डी मर्डर केस में हुई थी उम्रक़ैद की सजा
हालांकि, इस मर्डर के बाद शाहरुख पठान फिर से गिरफ्तार होकर जेल चला गया था. उसे गोल्डी मर्डर केस में संजीव जीवा के साथ उम्र क़ैद की सजा हो गई थी. वर्तमान में जमानत पर चल रहा था. करीब 6 महीने पहले जमानत पर आने के बाद इसने हत्या के मुकदमों के गवाही देने वालो को धमकाना और मारने का प्रयास किया. इसको लेकर संभल में हत्या के प्रयास और धमकी देने का मुकदमा हुआ, जिसमे यह फरार चल रहा था.
पुलिस को भारी मात्रा में कारतूस बरामद
पुलिस शाहरुख पठान को काफी समय से तलाश कर रही थी. इस बीच आज ’14 जुलाई’ पुलिस को इसकी मुजफ्फरनगर के छपार में ही छिपे होने की गुप्त सूचना मिली. जिसके बाद एसटीएफ फील्ड यूनिट मेरठ के मुठभेड़ के दौरान वह घायल अवस्था में गिरफ्तार हुआ. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
एसटीएफ कमांडर घुले सुशील चंद्रभान और संजय वर्मा के संयुक्त ऑपरेशन में शार्प शूटर शाहरुख को मार गिराया गया है. पुलिस ने शाहरुख के पास से एक 30 मिमी बेरेटा पिस्तौल, 32 मिमी रिवॉल्वर, 9 मिमी देसी पिस्तौल और 63 से ज्यादा ज़िंदा कारतूस बरामद किया है. साथ ही उसके पास से एक बिना नंबर प्लेट वाली सफ़ेद ब्रेज़ा कार भी बरामद की गई है. सभी सामानों को एसटीएफ फील्ड यूनिट भेज दिया गया है.
शाहरुख पठान का आपराधिक इतिहास
संजीव जीवा गैंग का शार्प शूटर का शाहरुख पठान का आपराधिक इतिहास भी काफी लंबा है. उसके ऊपर मुजफ्फरनगर, हरिद्वार और संभल में हत्या और फिरौती के 11 मुकदमे दर्ज थे. मुजफ्फरनगर में उसके खिलाफ गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट के तहत 8 मामले, हरिद्वार में दो जबकि थाना बनियाठेरा संभल में उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 109, 126, 308, 351 में केस दर्ज था.