प्रेम संबंध के खिलाफ था परिवार, प्रेमी ने गर्लफ्रेंड का पकड़ा हाथ और लगा दी ट्रेन के आगे छलांग; दोनों की मौत

मिर्जापुर के जिगना थाना क्षेत्र में एक युवक-युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. प्रेमी जोड़ा प्रयागराज का रहने वाला था और पिछले दो सालों से रिलेशनशिप में था. बताया जा रहा है कि परिवारवालें दोनों की शादी के विरोध में थे. इसी कारण दोनों ने यह भयावह कदम उठाया.

सांकेतिक फोटो

मिर्जापुर जिले के जिगना थाना क्षेत्र में एक भयावह घटना सामने आई है. जहां ट्रेन के सामने कूदकर एक प्रेमी जोड़े ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार और शनिवार की मध्य रात्रि को गांव चडेरू चौकठा के पास की है. पुलिस ने दोनों के शव को शनिवार देर शाम पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. जिसे अब मृतकों के परिवारवालों को सौंप दिए गए हैं.

अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) ओपी सिंह ने मामले की शुरुआती छानबीन की. उन्होंने बताया कि मरने वाले में एक युवक और युवती शामिल हैं. ये दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे, और शादी करना चाहते थे. लेकिन परिवार के विरोध की वजह से दोनों ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. दोनों के शवों का पोस्टमार्टम शनिवार देर शाम किया गया.

दोनों प्रयागराज जिले के रहने वाले थे

पुलिस ने बताया कि दोनों प्रेमी जोड़ा प्रयागराज जिले का रहने वाला था. युवका का नाम शिवम सोनकर, उम्र 21 था और वह महेवा का निवासी था. जबकि मृतक युवती उसी जिले के चकडीहा की रहने वाली थी. जिसकी पहचान अंजली धरिकार के रूप में हुई है, उसकी उम्र करीब 20 साल रही होगी. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवारवालों को सौंप दिए गए हैं.

इससे पहले घर से भाग फरार हुए थे दोनों

जानकारी के मुताबिक, दोनों पिछले दो सालों से प्रेम में पड़े थे. परिवारवालों ने इस साल मई में लड़की की शादी किसी दूसरे से तय कर दी थी. लेकिन 10 मई को लड़की अपने प्रेमी संग घर से फरार हो गई. पुलिस में गुमसुदगी की शिकायत की गई, जिसके बाद पुलिस ने 12 मई को दोनो को दिल्ली से बरामद किया. इसके अगले लड़की फिर भाग गई, जिससे उसका रिश्ता टूट गया.

इसके बाद भी परिवार वाले दोनों की शादी पर राजी नहीं थे. लड़की पर और सख्ती बढ़ा दी गई और दो महीने तक घर में ही रखा. इस दौरान भी दोनों की बातचीत जारी रही. वहीं बीते शुक्रवार को दोनों एक बार फिर घर से निकले, दोनों ने कहा कि वो दिल्ली जा रहे हैं, लेकिन मिर्जापुर पहुंच गए. और रात 10 बजे के करीब चडेरू चौकठा गांव के पास ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी.