दिशा पाटनी फायरिंग केस: अपने शूटरों की मौत से बिलबिलाया गैंगस्टर रोहित गोदारा, बोला- ये ढेर नहीं शहीद हुए

अभिनेत्री दिशा पटानी के घर पर हुई गोलीबारी की घटना में पुलिस की कार्रवाई जारी है. मुठभेड़ में दो शूटर मारे गए हैं. गैंगस्टर रोहित गोधरा इससे सदमे में है. उसने पुलिस की इस कार्रवाई को अन्याय बताया है. साथ ही दोनों शूटरों की मौत को अपने लिए बहुत बड़ी क्षति करार दिया है.

गैंगस्टर रोहित गोधरा और मुठभेड़ में ढेर दोनों शूटर Image Credit:

बॉलीबुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर हुई फायरिंग मामले में पुलिस की दबिश जारी है. पुलिस ने घटना में शामिल चार शूटरों में दो को एनकाउंटर में मार गिराया है. इस बीच अपने शूटरों की मौत से विदेश में बैठा गैगस्टर रोहित गोधरा बिलबिलाया उठा है. उसने सोशल मीडिया पर इसको लेकर एक भावुक पोस्ट किया है.

गैगस्टर रोहित गोधरा ने अपने पोस्ट में पुलिस कार्रवाई को सनातन धर्म के खिलाफ बताया है. साथ ही मारे गए दोनों शूटर को शहीद करार दिया. गोदारा ने आरोप लगाया कि सनातन धर्म के नाम पर कई लोग अपना स्वार्थ सिद्ध कर रहे हैं. जो सनातन के लिये लड़ाई लड़े, उसको मार दिया जाता है. उसने दोनों शूटर के मौत को अपने लिए बहुत बड़ी क्षति बताया है.

‘दोनों ने धर्म के लिए अपना बलिदान दिया’

अमेरिका में बैठा गैगस्टर रोहित गोधरा अपने दोनों शूटरो के एनकाउंटर से सदमा में है. उसने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट पर इसे अपने जीवन में बड़ृी क्षति बताया और इस मुद्दे पर इंसाफ़ की मांग की है. उसने लिखा, ये ढेर नहीं शहीद हुए हैं. इन भाइयों ने धर्म के लिए अपना बलिदान दिया है. ‘

रोहित गोधरा ने दोनों शूटर की मौत को सनातन की हार का नाम दिया है. उसने अपने पोस्ट में लिखा, ‘अरे कुछ तो शर्म करो. एक मुंह से तुम सनातन-सनातन चौलाते हो और जो सनातन के लिए लड़ाई लड़े, उसको मार दिया जाता है. ये इंसाफ नहीं है. सभी देशवासी इनसे सावधान रहें.’

गैगस्टर रोहित गोधरा ने आगे चेतावनी भी दी

उसने कहा कि ये जितने भी सनातन धर्म का नाम लेकर घूम रहें हैं. ये सिर्फ अपनी रोटी शेक रहे है. ये एनकाउंटर नहीं सनातन की हार हुई है. धर्म के लिये लड़ने वालो को इस हिंदुस्थान में मार दिया जाता है. अगर तुम इतने सचे हो तो उठाओ मुद्दा. हमारे शहिद भाइयो को इसाफ दिलाओ.

रोहित गोधरा ने आगे चेतावनी भी दी है. उसने कहा कि हम अगर धर्म के लिए लड़ सकते हैं तो हमारे शहीद भाइयों के लिए हम वो काम भी कर सकते है, जिसकी ये कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. इसमें जिसका भी हाथ है. वो चाहे कितना भी पैसों या पावर वाला हो. वक्त लग सकता है, माफी नहीं है.