चार शूटर, दो ढेर और दो फरार… दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग में अब तक क्या-क्या हुआ?

बरेली में दिशा पाटनी के घर हुई फायरिंग कांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया हैं. दो बाइक से चार शूटर अलग-अलग दिन दिशा पाटनी के घर पहुंचे थे और रेकी की थी. सीसीटीवी फुटेज और जांच से दो शूटरों की पहचान हुई, जिन्हें गाजियाबाद में मुठभेड़ में मार गिराया गया. लेकिन दो बदमाश अभी भी फरार हैं.

एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा Image Credit:

उत्तर प्रदेश के बरेली में स्थित एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग मामले में धीरे-धीरे सारे राज खुलने लगे हैं. अभी तक चार शूटरों के नाम इस घटना को अंजाम देने में सामने आए हैं. इसमें से दो पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया है, जो गैंगस्टर गोल्डी बरार और रोहित गोदारा गिरोह के सक्रिय सदस्य थे. वहीं, दो अन्य अभी भी फरार है. जबकि एक CCTV फुटेज में पांचवां शूटर को भी देखा गया है.

दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग की घटना काफी हाई-प्रोफाईल केस बन गया है. सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक मामले पर नजर रखे हुए हैं. एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यश ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने लगातार पड़ोसी राज्यों से मिलान किया. इसी से शूटरों की पहचान हुई.

गाजियाबाद में दो शूटर ढेर, 30 राउंड चलीं गोलियां

इस फायरिंग कांड में शामिल दो शूटरों को गाजियाबाद में यूपी एसटीएफ, दिल्ली पुलिस और हरियाणा एसटीएफ की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया. बुधवार शाम ट्रॉनिका सिटी इलाके में पुलिस चेकिंग कर रही थी. तभी बाइक पर सवार दो बदमाश पुलिस को देखते ही भागने लगे. पीछा करने पर उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. लगभग 15 मिनट तक दोनों तरफ से 30 राउंड गोलियां चलीं.

फायरिंग में 4 पुलिसकर्मी भी घायल हुई है. दोनों शूटर भी गोली लगने से घायल हुए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मारे गए शूटरों की पहचान रविंद्र निवासी रोहतक (हरियाणा) और अरुण निवासी सोनीपत (हरियाणा) के रूप में हुई. दोनों गोल्डी बरार और रोहित गोदारा गिरोह के सक्रिय सदस्य थे. उन पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित था.

सफेद अपाचे से आया था अरुण और रविंद्र

पुलिस मुठभेड़ में मारे गए दोनों शूटर अरुण और रविंद्र सफेद अपाचे बाइक से एक्ट्रेस के घर फायरिंग के दिन देखे गए थे. 11 सितंबर को इन्होंने पहली बार इलाके की रेकी की. 12 सितंबर को दोबारा पहुंचे और घर पर करीब 12 राउंट फायरिंग की थी. ये फायरिंग रविंद्र ने की थी, जो रोहतक का रहने वाला था. रविंद्र गैंगस्टर रोहित गोधरा का खास शूटर माना जाता था.

शुरुआती जांच में पुलिस को जसौली इलाके से अहम सुराग मिला. यहां सीसीटीवी फुटेज में एक शूटर अपाचे बाइक की नंबर प्लेट पर टेप चिपकाता दिखा. इसी बाइक पर अरुण और रविंद्र सवार देखा गया. अब बाइक का असली नंबर सामने आ गया. जांच में पता चला कि अपाचे बाइक दिल्ली के सुल्तानपुरी निवासी अनिल के नाम पर है. वहीं, इस घटना में एक अन्य बाइक काली कलर की सुपर स्प्लेंडर थी.

स्प्लेंडर से आए दो शूटर फरार, एक पांचवां भी

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि फायरिंग की पहली घटना यानी 11 सितंबर की सुबह सुपर स्प्लेंडर बाइक से आए दो बदमाशों ने हमला किया. इनमें बागपत जिले के लोहड़ा गांव निवासी नकुल ने फायरिंग की, जबकि बाइक बागपत के ही वाजिदपुर निवासी विजय चला रहा था. जांच में पता चला है कि बाइक बागपत जिले के गांव लोहड़ा निवासी संजीव के नाम पर दर्ज है.

पुलिस जांच में एक पांचवां शूटर के होने की भी बात सामने आई है. जांच में पेट्रोल पंप की CCTV फुटेज में इसे देखा गया है. बताया जा रहा है कि यह नाबालिग है, घटना के समय यह चारों के साथ नहीं था. फिलहाल यह पांचवां शख्स पुलिस की पकड़ से बाहर है. वहीं, अब यह जांच का विषय है कि ये बाइक गिरोह से जुड़ी थीं या चोरी की गईं. पुलिस इसकी जांच में जुट गई है.

पुलिस ने पूरे इलाके को छावनी में बदला

दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग की इस वारदात ने बरेली ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में सनसनी फैला दी थी. इस पूरे मामले ने साफ कर दिया कि गैंगस्टर गोल्डी बरार और रोहित गोदारा का नेटवर्क अब यूपी तक सक्रिय हो चुका है. घटना के बाद से पुलिस ने पूरे इलाके को छावनी में बदल दिया. घर के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई. लोहे के गेट लगाए गए और कॉलोनी में चौकसी बढ़ा दी गई.