कौन है कुख्यात गैंगस्टर आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह? जो प्रयागराज पुलिस एनकाउंटर में हुआ ढेर

प्रयागराज में झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह का एनकाउंटर हुआ है. उसपर एक दर्जन से ज्यादा केस दर्ज थे. कई हत्याओं, रंगदारी, और हथियारों की तस्करी में शामिल था. उस पर धनबाद जेल में अमन सिंह की हत्या का भी आरोप था. पुलिस को उसके पास से AK-47 बरामद हुआ है.

गैंगस्टर आशीष रंजन मुठभेड़ में ढेर (फाइल फोटो) Image Credit:

प्रयागराज में गुरुवार को तड़के सुबह झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह को ढेर कर दिया गया. प्रयागराज पुलिस और यूपी STF ने एनकाउंटर में गैंगस्टर को मार गिराया है. वह प्रयागराज में एक बड़े वारदात को अंजाम देने के चक्कर में था. इससे पहले एसटीएफ ने उसे दबोचा लिया. दोनों के बीच करीब 10 मिनट तक मुठभेड़ चली और आखिर में आरोपी ढेर हो गया.

पुलिस के मुताबिक, आशीष रंजन पर 4 लाख रुपए का इनाम घोषित था. उसके ऊपर झारखंड, बिहार और यूपी में एक दर्जन से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज थे. जिनमें हत्याएं, रंगदारी, लूट और जानलेवा हमले शामिल हैं. एसटीएफ इंस्पेक्टर प्रयागराज जेपी राय ने बताया कि आशीष एमपी के रास्ते जिले में दाखिल हुआ था. जिसके बाद शंकरगढ़ के शिवराज चौराहे पर घेराबंदी कर उसे दबोचा गया.

पुलिस पर एके-47 से की अंधाधुंध फायरिंग

एसटीएफ के मुताबिक, गैंगस्टर आशीष रंजन के लोकेशन का पता चलने पर शिवराज चौराहे पर घेराबंदी की गई. इस दौरान रात के अंधेरे में वह बाइक से वहां पहुंचा. पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो अंधाधुंध फायरिंग करने लगा. पुलिस ने उसका पीछा किया, इस दौरान दोनों के बीच 10 मिनट तक मुठभेड़ चली. दोनों चरफ से कुल 46 राउंड फायरिंग के बाद STF की एक गोली ने उसे घायल कर दिया.

पुलिस के मुताबिक, एनकाउंटर में बुरी तरह से घायल हुआ था. उसे इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने उसके पास से AK-47, पिस्टल और 9MM कारतूस बरामद किए हैं. एसटीएफ का कहना है कि आशीष रंजन न केवल सक्रिय अपराधों में लिप्त था, बल्कि यूपी की कई गैंग को AK‑47 जैसी हाई‑टेक असलहों की सप्लाई भी करता था.

कौन है कुख्यात गैंगस्टर आशीष रंजन?

आशीष रंजन, जिसे छोटू सिंह के नाम से भी जाना जाता है. धनबाद (झारखंड) का एक कुख्यात माफिया और हिस्ट्रीशीटर अपराधी था. जिस पर झारखंड, बिहार और यूपी में दर्जनों गंभीर मामले दर्ज थे. वह कुख्यात गैंगस्टर अमन सिंह का करीबी शूटर माना जाता था. उसने तीन दिसंबर, 2023 को धनबाद जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. इस मामले में भी आशीष रंजन सिंह शामिल था.

धनबाद जेल में हुई गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के कुछ घंटों के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करते हुए आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह ने हत्या की जिम्मेवारी ली थी. वह झारखंड में कोयला कारोबारी नीरज तिवारी की हत्या का भी आरोपी था. साथ ही भूमि कारोबारी सरफुल हसन (लाला खान) और समीर मंडल की हत्या के मामलों में भी उसका नाम था. आशीष रंजन पर कुल 15 केस दर्ज थे.

झरिया में दिनदहाड़े रंजीत साहू की हत्या

उसका नाम आशीष झरिया के रंजीत साहू और सरायढेला के कोरोबारी समीर मंडल की हत्या में भी शामिल था. 29 अप्रैल को झरिया स्थित एक टायर शोरूम के समीप दिनदहाड़े तीन अपराधियों ने रंजीत साहू पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर उसकी हत्या कर दी थी. वारदात को अंजाम देने के बाद आशीष फरार हो गया. फरार चलने के दौरान धनबाद पुलिस ने उसके घर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की गई थी.

इस दौरान पुलिस को उसके घर से कई आपराधिक मामलों में संबंधित दस्तावेज, सामान और मोबाइल इश्तेहार बरामद हुए थे. उसे अदालत में हाजिरी के लिए भी नोटिस जारी किया गया था. एनकाउंटर के संबंध में प्रयागराज शंकरगढ़ थाने में आर्म एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. प्रय़ागराज पुलिस इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई करने में जुटी है.