
बिहार का चुनावी मैदान, योगी Vs अखिलेश में घमासान?
बिहार के इस दंगल में यूपी वालों के दांव ने सियासी तनाव बढ़ता दिख रहा है. सीएम योगी और अखिलेश यादव जहां प्रचार में जोर दिखाएंगे तो वहीं बसपा 20 सीट पर और सुभासपा 153 सीटों परअपने उम्मीदवार उतारकर अपना वर्चस्व दिखाने की जुगत में जुटे हैं. ऐसे में सवाल यही है कि, योगी-अखिलेश के दंगल में उतरने से क्या बढ़ेगा बिहार का तापमान. सवाल ये भी है कि, यूपी से इतर, बिहार को लेकर अखिलेश क्यों हैं इतने मुखर?