
UP MEIN AAJ: कहां गुम हो गए सपा के PDA स्कूल?
समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों के विलय के खिलाफ PDA पाठशाला शुरू करने का ऐलान किया था जिसके बाद सपाइयों ने PDA पाठशाला चलाई. समाजवादी नेताओं ने अपने घर में पीडीए पाठशाला लगाकर बच्चों को पढ़ाया हालांकि कई जिलों में A फॉर अखिलेश, D फॉर डिंपल यादव और M फॉर मुलायम सिंह यादव पढ़ाने पर सियासत भी गरमाई. लेकिन सपा की PDA पाठशाला कहां गायब हो गई? PDA पाठशाला का मुद्दा पार्टी के नारों की तरफ से गायब ही हो गया.