बुर्के पर सपा की ‘महाभारत’, योगी की एंट्री से पहले ‘सियासत’?

SIR पर रार के बाद अब चुनाव आयोग के बुर्का वाली वोटरों की जांच के इस आदेश पर, विपक्ष जहां वोटचोरी सरीखे आरोपों में वीडियो ना देने के बहाने पर तंज कस रहा है तो वहीं तमाम दल भी अपना अपना दांव चल रहे हैं. लेकिन बिहार के चुनाव में सपा के दांव पर सवाल यही है कि, सपा ने क्यों दिखाई ये सक्रियता. सवाल ये भी है कि, क्या ये सीएम योगी की एंट्री से पहले मुस्लिमों को संदेश देने की रणनीति है ?