2027 चुनाव से पहले बृजभूषण सिंह ने क्यों की CM योगी से मुलाकात?

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को एक खबर बड़ी चर्चा में रही. यह खबर बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है. सीएम आवास पहुंचे बृजभूषण शरण सिंह करीब 55 मिनट तक मुख्यमंत्री के सामने रहे. कुछ अपनी सुनाई, कुछ उनकी सुने. फिर सीएम आवास से बाहर निकलकर मीडिया से बातचीत की. बोले कि सीएम से मिलना जुलना तो लगा ही रहता है. लेकिन, उनके चेहरे के हाव-भाव तो कुछ अलग ही कहानी बयां कर रहे थे. इनके इस भाव की व्याख्या राजनैतिक गलियारे में अलग अलग तरीके से हो रही है.