QR कोड के आदेश पर विवाद भारी, SC का सरकारों को नोटिस जारी!

कांवड़ मार्ग के ढाबे-होटल और दुकान के नाम-पहचान को लेकर मचा घमासान, अब देश की सबसे बड़ी अदालत की दहलीज पर जा पहुंचा है और इस मामले पर अब सुप्रीम कोर्ट ने यूपी और उत्तराखंड सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. दरअसल, 25 जून को यूपी और उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ मार्ग पर सभी दुकानदारों को क्यूआर कोड लगाने का आदेश दिया है. जिसमें दुकान के मालिक की पूरी पहचान मौजूद रहेगी इसको लेकर प्रोफेसर अपूर्वानंद, एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी ।