Fatehpur Incident: राजनीतिक रोटियां सेंकना बंद करें… ब्रजेश पाठक ने विपक्ष को चेताया; अखिलेश पर भी पलटवार
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने फतेहपुर घटना पर प्रतीक्रिया दी है. साथ ही उन्होंने इस घटना पर अखिलेश यादव के बयान की कड़ी निंदा की. साथ ही कहा कि ऐसी बयानबाजी से प्रदेश का माहौल खराब हो सकता है. उन्होंने बताया कि फतेहपुर में स्थिति पूरी तरह सामान्य है.

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सोमवार को फतेहपुर घटना पर अखिलेश यादव के बयान की कड़ी निंदा की है. उन्होंने सपा और कांग्रेस पर ‘फूट डालो, हुकूमत करो’ की नीति अपनाने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने अखिलेश पर वोट बैंक की राजनीति करने का भी आरोप लगाया है.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सपा-कांग्रेस ने दशकों तक देश और प्रदेश को धर्म, जाति, क्षेत्र और भाषा के नाम पर बांटा है. फतेहपुर घटना पर अखिलेश यादव अपने बयानों के जरिए केवल राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे प्रदेश का माहौल खराब हो सकता है. उन्होंने कहा कि दंगामुक्त प्रदेश सपा को सहन नहीं हो रहा है.
सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है- डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने फतेहपुर के अबू नगर में मकबरे को लेकर हुई घटना पर कहा कि सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है. दोनों पक्षों को तथ्यों से अवगत कराकर स्थिति को नियंत्रित किया गया है. उन्होंने बताया कि मौके पर 10 पुलिस स्टेशनों की टीमें, पीएसी और प्रशासन की तैनाती की गई है. फतेहपुर में स्थिति पूरी तरह सामान्य है.
उन्होंने कहा कि पुरानी संरचना पर दावा करने वाले लोग शांतिपूर्ण तरीके से तितर-बितर हो गए हैं. उन्होंने विपक्षी दलों से राजनीतिक रोटियां सेंकना बंद करने की अपील की है. ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव के बयानों को समाज में अशांति फैलाने की कोशिश करार दिया है. साथ ही अपील की कि ऐसी बयानबाजी से प्रदेश का माहौल खराब हो सकता है.
फतेहपुर घटना पर क्या बोले अखिलेश?
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने एक्स पर कहा, ‘फतेहपुर में घटी घटना, तेज़ी से ख़त्म होती भाजपा की निशानी है. जब-जब भाजपा और उनके संगी साथियों की पोल खुलने लगती है, तब-तब सौहार्द बिगाड़ने की साज़िश की जाती है. जनता अब इस चाल को समझ गई है. देखना ये है कि इस घटना के दोषियों की शिनाख़्त लखनऊ के ड्रोन करेंगे या दिल्लीवालों के ड्रोन.’
फतेहपुर मकबरे का शिव मंदिर होने दावा
फतेहपुर के सदर कोतवाली के अबूनगर इलाके में यह मकबरा मौजूद है. हिंदू संगठनों ने सोमवार को वहां मंदिर का दावा करते हुए जमकर बवाल काटा. मकबरे पर चढ़कर भगवा लहराया गया, और ढांचे को नुकसान पहुंचाया गया. इसपर मुस्लिम पक्ष की ओर से पथराव किय़ा, जिससे माहौल तनावपूर्व हो गया. इस मामले में 10 नामजद समेत 150 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.



