
DESH KI BAAT: एकनाथ शिंदे नहीं हैं नीतीश कुमार
बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों में राजनीतिक सरगर्मियां तेज है. लेकिन जो सवाल है वो ये कि अगर बिहार विधानसभा चुनावों में NDA जीतती है तो क्या एक बार फिर नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे? गृहमंत्री अमित शाह के एक बयान को लेकर विपक्ष तरह तरह की बातें कर रहा है. सब जानते है कि नीतीश कुमार को न भारतीय जनता पार्टी और न ही महागठबंधन हल्के में लेती है क्योंकि नीतीश बाबू के बिना न इधर की सरकार बन सकती है और न उधर की.