
UP MEIN AAJ: बुर्का हटाने का हुक्म तो शेषन ही दे गए थे हुजूर
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने बुर्का या परदे में आने वाली महिलाओं के लिए बड़ा निर्देश दिया है. जी हां चुनाव आयोग ने साफ किया कि बुर्का पहने महिलाओं की पहचान की जाएगी. इस फैसले के बाद से विवाद बढ़ गया है. विपक्ष ने फैसले पर सवाल उठाए लेकिन आयोग ने स्पष्ट किया कि यह नियम नया नहीं बल्कि 1994 से लागू है जिसका मकसद महिलाओं की पहचान सम्मानजनक तरीके से सुनिश्चित करना है. बता दें 1994 में यह फैसला लिया गया था और उस समय टीएन शेषन चुनाव आयोग के अध्यक्ष थे.