बिहार में मायावती-ओवैसी का ‘मेल’, ’27’ में बिगाड़ेंगे सपा-कांग्रेस का ‘खेल’?

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों ने भले ही प्रचंड बहुमत के साथ एनडीए की वापसी करा दी हो, लेकिन इस चुनाव में सबसे चौंकाने वाला दांव उस पार्टी ने खेला, जिसे फाइट में दूर-दूर तक नहीं माना जा रहा था. हम बात कर रहे हैं बसपा की, जिसने एक सीट जीतकर भी सियासत के बड़े खिलाड़ियों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. बिहार की इस एक सीट से भी बड़ा संदेश बसपा और AIMIM की बढ़ती नज़दीकियों से निकला है. रैली मंच पर साथ नहीं, लेकिन मैदान में एक-दूसरे के झंडे परछाईं बनकर साथ चलता कैडर और नेताओं के बयानों से साफ़ होते तालमेल ने बिहार में दिखा दिया किबहुजन + मुसलमान का फार्मूला फिर से एक्टिव हो सकता है.