विपक्ष की चुनावी लड़ाई, अब ECI पर आई?

अब इसे एक के बाद एक हार के बाद विपक्ष की नई नीति कहें या राजनीति की रणनीति, जो भी है विपक्षी खेमे के निशाने पर अब चुनाव आयुक्त आ गए हैं. और इसी कड़ी में सरकार के साथ-साथ विपक्ष लगातार चुनाव आयुक्त और आयुक्त की नियुक्ति पर सवाल उठा रहा है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सवाल उठाया कि, क्यों CJI को ECI सलेक्शन के उस पैनल से हटा दिया गया और तो और संसद में ही ऐलान कर दिया कि, हम आए तो बदल देंगे ये नियम।