UP का सियासी रण, पंकज चौधरी साधेंगे समीकरण?

उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष की कमान पंकज चौधरी सौंपी है, कुर्मी बिरादरी से आने वाले पंकज चौधरी के लिए कसौटी और चुनौती भी कम नहीं हैं, सरकार और संगठन में समन्वय अहम काम है, ऐसे में तमाम सवाल विपक्षी खेमे से भी उठाए जा रहे हैं, वहीं बीजेपी के इस दांव के सपा के PDA की काट भी बताया जा रहा है, ऐसे में सवाल यही है कि, क्या-क्या हैं इम्तिहान, क्या सपा के PDA कार्ड की धार कुंद हो पाएगी. क्या सपा के लिए भी बड़ी चुनौती?