UP को मिलेगा एक और डिप्टी सीएम? इन तीन नेताओं की दिल्ली यात्रा का इशारा क्या?
दिल्ली की ठंड में यूपी की राजनीति का पारा सातवें आसमान पर है. 5 जनवरी 2026, सोमवार की वो तस्वीरें याद करिए… प्रधानमंत्री आवास के लॉन में पीएम मोदी के साथ बैठे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. ये सिर्फ एक ‘शिष्टाचार भेंट’ नहीं थी, बल्कि 2027 के उस चक्रव्यूह की तैयारी है जिसे भेदने के लिए बीजेपी के कई दिग्गज दिल्ली में जमा हुए. लखनऊ से लेकर दिल्ली तक इस बात की भी चर्चा है कि क्या उत्तर प्रदेश को तीसरा डिप्टी सीएम मिलने वाला है? योगी, मौर्य और पाठक… इन तीनों दिग्गजों का एक साथ दिल्ली में होना इस बात का पुख्ता संकेत है कि यूपी की कैबिनेट में बड़ा बदलाव होने जा रहा है, इसके साथ ही संगठन में भी बदलाव के संकेत हैं.




