‘साजिश थी दूसरी शादी…’ पूजा पाल ने एक्स पर खोले कई राज, बताया अतीक कनेक्शन
पूर्व विधायक पूजा पाल ने अपनी दूसरी शादी को एक गहरी साज़िश बताया है. कहा कि इस शादी के पीछे माफिया डॉन अतीक अहमद का हाथ था. उन्होंने कहा कि यह साज़िश राजू पाल हत्याकांड को कमज़ोर करने तथा उनके परिवार के सदस्यों को चुनाव लड़ाने के लिए रची गई थी. उन्होंने सपा और अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा है.
सपा से निष्काषित विधायक पूजा पाल ने अपनी दूसरी शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि उनकी दूसरी शादी एक साजिश थी और यह साजिश उनके अपने लोगों ने माफिया डॉन अतीक अहमद के इशारे पर रची थी. उनका लक्ष्य था कि उन्हें शादी में उलझा दिया जाए, जिससे राजूपाल मर्डर केस कमजोर हो जाए. इसके अलावा उनके ही परिवार के लोग चुनाव भी लड़ना चाहते थे. उन्हें लगा कि शादी होते ही वह रास्ते से हट जाएंगी और उनकी राजनीतिक महत्वाकांक्षा पूरी हो जाएगी.
सीएम योगी से मुलाकात के बाद पूजा पाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल (एक्स)पर यह खुलासा किया है. उनके इस पोस्ट के बाद राजनीतिक सरगर्मी तो बढ़ ही गई है, एक बार फिर अतीक का भूत बाहर आ गया है. विधायक पूजा पाल ने लिखा है कि कुछ लोग हैं, जो उनके निजी जीवन पर टिप्पणी करते रहते हैं. इससे उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. उन्होंने कहा कि उनके परिवार के ही कुछ लोग चुनाव लड़ना चाहते थे. उन्हें लगा कि पूजा पाल के रहते वह चुनाव नहीं जीत पाएंगे, इसलिए अतीक अहमद के साथ मिलकर यह साजिश रची.
बयां की स्वार्थ की कहानी
उनका राजनीतिक करियर खत्म करने के लिए उन्हें भरोसे में लेकर दूसरी शादी कराई गई.उस समय वादा किया गया कि सभी लोग उनके साथ हैं लेकिन जल्द ही सच्चाई सामने आ गई इसके बाद उन्होंने कोर्ट में जाकर तलाक की अर्जी लगाई है. पूजा पाल ने लिखा है कि यह साजिश साल 2017 के चुनाव में उनकी हार के बाद रची गई थी. इसमें दो लोगों का अलग अलग स्वार्थ था. माफिया अतीक को लगा कि राजूपाल मर्डर केस कमजोर होगा, वहीं उनके भाई को लगा कि वह विधानसभा चुनाव में उतर सकेगा.
कहा- सच बोलने से मची है चिढ़
पूजा पाल ने इसमें समाजवादी पार्टी और बिना नाम लिए अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा है.कहा कि अब उन्होंने विधानसभा में सच बोल दिया तक सबकुछ जानने के बाद भी इन्हें चिढ़ हो गई. अब ये लोग उनकी छवि धूमिल करने के लएि षडयंत्र कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज भी उनके क्षेत्र की जनता का विश्वास और प्रेम उनके साथ बना हुआ है. इसके डर से कुछ समाजवादियों को खतरा महसूस होने लगा है.