ब्राह्मण विधायकों पर ‘गदर’, BJP में विरोध, विपक्ष का ‘ऑफर’!

बीते दिनों मॉनसून सत्र के दौरान लखनऊ में ठाकुर विधायकों ने कुंटंब नाम से कार्यक्रम रखा था. जिसके बाद तमाम तरह के कयास और किस्सागोई का दौर चला था. अब शीतकालीन सत्र दौरान बीजेपी के ब्राह्मण विधायकों ने भी सहभोज नाम से एक बैठक रखी. इस बैठक को लेकर कहा गया कि, ये बीजेपी के नाराज ब्राह्मण विधायकों की बैठक है, बस फिर क्या नए नवेले यूपी बीजेपी के मुखिया पंकज चौधरी ने चिट्ठी के जरिए चेतावनी जारी कर दी. चौधरी ने सख्त संदेश में कहा कि, “विधायक नकारात्मक राजनीति से बचें. बीजेपी वर्ग विशेष की राजनीति करने में विश्वास नहीं रखती।