‘किसको सुनाएं दास्तां और किसे दिखाएं दिल के दाग…’, आजम बोले- CM योगी से मेरे अच्छे रिश्ते, फिर क्यों बदल गया सबकुछ?

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने एक इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि सीएम योगी के साथ उनके संबंध हमेशा से अच्छे रहे हैं. लेकिन इधर पता नहीं क्यों सबकुछ बदल गया. वह नहीं जानते कि अब उनके साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया जा रहा है.

सीएम योगी और आजम खान( फाइल फोटो)

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान के एक बयान की खूब चर्चा में है. दरअसल, एक इंटरव्यू में आजम खान ने सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ अपने पुराने रिश्तों को याद करते हुए कहा है कि उनके मुख्यमंत्री योगी के बीच हमेशा अच्छे ताल्लुक रहे हैं.

आजम खान ने सीएम योगी के साथ की तस्वीर का किया जिक्र

आजम खान ने इंटरव्यू में आगे कहा कि “किसको सुनाएं दास्तान, किसको दिखाएं दिल के दाग. योगी आदित्यनाथ और मेरे ताल्लुक बहुत अच्छे थे”. इस दौरान उन्होंने विधानसभा सत्र के दौरान की एक पुरानी तस्वीर का जिक्र भी किया, जिसमें सीएम योगी उनके साथ नजर आ रहे हैं.

नहीं पता मेरे साथ ऐसा व्यवहार क्यों: आजम खान

आजम खान ने कहा कि उन्हें नहीं पता उनके साथ अब ऐसा व्यवहार क्यों किया जा रहा है, जबकि सीएम योगी के साथ उनके रिश्ते हमेशा बेहतर रहे हैं. आजम खान ने अपने पुराने राजनीतिक दिनों को याद करते हुए नारायण दत्त तिवारी के दौर का जिक्र भी किया. उन्होंने बताया कि उस दौर में सदन गहरी गंभीरता से उनके शब्दों को सुनता था. उस वक्त उन्होंने एनडी तिवारी पर एक शेर भी पढ़ा था, जिसे सुनकर सदन में गहरा सन्नाटा छा गया था.

सदन के अंदर-बाहर गर्मजोशी से मिलते थे सीएम योगी

आजम खान ने आगे बताया कि जब वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलते थे तो आत्मीय माहौल रहता था. सदन के अंदर और बाहर दोनों जगह योगी आदित्यनाथ उनसे गर्मजोशी से मिलते थे. आजम खान ने कहा कि वह समझ नहीं पा रहे हैं कि अब उनके साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया जा रहा है. उनके इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं हैं. कई लोग इसे आजम खान का भावनात्मक इजहार बता रहे हैं, तो कुछ इसे उनके बदलते रुख से जोड़कर देख रहे हैं.