‘क्यूट-क्यूट डॉगी’, इशारों-इशारों में MLA रागिनी सोनकर ने किस पर किया वार… पूजा पाल से कनेक्शन तो नहीं?

उत्तर प्रदेश में पूर्व सपा विधायक पूजा पाल को पार्टी से निकाले जाने के बाद सियासी गलियारों में एक के बाद एक बयानबाजी जारी है. पूजा पाल के बयान के बाद सपा विधायक रागिनी ने बिना नाम लिए तंज कसा और कहा कि जब हाथी चलती है तो क्यूट-क्यूट डॉगी पीछे से भौंकते हैं. पत्रकारों के सामने उन्होंने पूजा पाल के बारे में जानकारी होने से इंकार किया.

पूजा पाल और सपा विधायक रागिनी सोनकर Image Credit:

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में मछलीशहर विधानसभा सीट से सपा विधायक रागिनी सोनकर ने बिना नाम लिए सार्वजनिक मंच से बड़ा हमला बोला है. रागिनी ने कहा कि जब हाथी चलती है तो क्यूट-क्यूट डॉगी पीछे से भौंकते हैं. रागिनी का ये बयान सपा से निष्कासित विधायक पूजा पाल के पलटवार के बाद आया है.

दरअसल, उत्तर प्रदेश विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान हुई नेताओं की बयानबाजी अब जुबानी वार बन चुकी है. कौशांबी की चायल सीट से सपा विधायक पूजा पाल ने सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ़ की थी. इसके बाद उन्हें समाजवादी पार्टी ने बाहर का रास्ता का दिखा दिया. इसके बाद समाजवादी पार्टी की विधायक रागिनी सोनकर और पूजा पाल में जुबानी जंग शुरू हो गई है.

रागिनी सोनकर बोली थी ये पूजा पाल कौन है ?

विधानसभा में योगी आदित्यनाथ की तारीफ़ करने वाली सपा विधायक पूजा पाल के ऐसा करने के बाद समाजवादी पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया. सपा विधायक रागिनी सोनकर से जब पूजा पाल को लेकर पत्रकारों ने बात की तो उन्होंने पूजा पाल को जानने से इनकार करते हुए कहा था कि ये पूजा पाल कौन हैं? इसके बाद पूजा पाल ने रागिनी सोनकर को करारा जवाब दिया था.

पूजा पाल ने दिया जवाब

रागिनी सोनकर के इस बयान के बाद विधायक पूजा पाल ने बिना उनका नाम लिए उन्हें करारा जवाब दे डाला. उन्होंने सोशल मीडिया X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करके लिखा कि कुछ लोग पूछ रहे हैं कि ये पूजा पाल कौन हैं? पिता की विरासत से विधायक बनने वाले को जवाब देने का कोई मतलब नहीं है.

पूजा पाल जब न्याय के लिए कोर्ट कचहरी में दौड़ती थी तब वो लोग पिता की महंगी एम्बेसडर कार से बड़े कालेज में जाते थे. उन्हें पूजा पाल के संघर्षों का मूल्य नहीं पता है. लेकिन, फिर भी बता दूं कि पूजा पाल उस PDA की पीड़ित महिला हैं जिसने अन्याय, अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई जब कुछ लोग उसी माफिया अतीक के घर चाय पानी करते थे.

रागिनी ने किसे बोला क्यूट डॉगी ?

इस जुबानी जंग के बाद सपा विधायक रागिनी सोनकर ने पलटवार करते हुए क्यूट-क्यूट डॉगी बोल डाला. दरअसल, रविवार को जौनपुर में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में शरीक होने पहुंची रागिनी सोनकर ने सार्वजनिक मंच से कहा कि कुछ लोग हाथी के पीछे क्यूट-क्यूट डॉगी की तरह भौंकते हैं. ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि हाथी के आगे गणपति बप्पा के रूप में लोग झुककर प्रणाम करते हैं, पीछे वाले लोगों ने भी करते, इसलिए ऐसे लोग भौंकते हैं। ऐसे लोगों पर ध्यान नहीं देना चाहिए बल्कि, आगे बढ़ना चाहिए. रागिनी सोनकर ने बिना नाम लिए कहा कि ऐसे लोग हर जगह होते हैं. हालांकि, रागिनी के इस बयान को लेकर माना जा रहा है कि ये पूजा पाल पर सीधा हमला है.