
‘वोट चोरी’ और ‘SIR’ की लड़ाई, ‘महाभियोग’ तक आई?
SIR और वोट चोरी का दंगल अब उस दौर में आ पहुंचा है जहां दांव, दावे और दलीलों के साथ-साथ वो तीखे तेवर भी हैं जो आर-पार के संग्राम का शंखनाद कर रहे हैं. विपक्षी खेमे को आरोपों पर चुनाव आयोग ने जिस अंदाज में जवाब दिया उससे तकरार और बढ़ती दिख रही है. इंडिया गठबंधन अब चुनाव आयुक्त के खिलाफ महाभियोग का प्लान बना रहा है. दिल्ली से लेकर बिहार और बिहार से लेकर यूपी तक SIR पर तकरार बढ़ती ही जा रही है. वहीं विपक्ष के महाभियोग वाले प्लान पर भी घमासान तेज हो रहा है. हालांकि, संख्या के आधार और नियमों के आधार पर ये आसान नहीं है ।
More Videos

यूपी के इन जिलों में मानसून ने फिर पकड़ी रफ्तार… बारिश के बाद मिली उमस और गर्मी से राहत

ये हैं यूपी के खूबसूरत और ऐतिहासिक जगहें, जहां ले सकते हैं लॉन्ग वीकेंड का मजा!

दो मंदिर तोड़ी, ध्वस्त किया धर्मशाला; 13 साल बाद बुलंदशहर में भयावह हुई गंगा
