
‘वोट चोरी’ वाली लड़ाई…राहुल, अखिलेश-डिंपल तक आई!
बिहार से लेकर दिल्ली तक SIR और वोट चोरी पर सजे सियासी घमासान का नया मैदान बना है उत्तर प्रदेश. कांग्रेस के वोट चोरी के आरोपों के बीच वाराणसी में अजब-गजब नजारा देखने को मिला…सपा के कार्यकर्ताओं ने अजय राय को सांसद घोषित कर दिया. इधर अखिलेश कुंदरकी से लेकर मिल्कीपुर, मिल्कीपुर से लेकर रामपुर वाले उपचुनाव में तमाम चुनाव में चुनाव आयोग की निष्पक्षता को लेकर निशाना साधते रहे हैं. वहीं बीजेपी ने मोर्चा संभाला तो रायबरेली से राहुल गांधी, आजमगढ़ से अखिलेश यादव और मैनपुरी से डिंपल यादव की जीत में फर्जी वोटों का फॉर्मूला बता दिया और मांग ये कि, अब इस्तीफा दें।
More Videos

यूपी के इन जिलों में मानसून ने फिर पकड़ी रफ्तार… बारिश के बाद मिली उमस और गर्मी से राहत

ये हैं यूपी के खूबसूरत और ऐतिहासिक जगहें, जहां ले सकते हैं लॉन्ग वीकेंड का मजा!

दो मंदिर तोड़ी, ध्वस्त किया धर्मशाला; 13 साल बाद बुलंदशहर में भयावह हुई गंगा
