
UP MEIN AAJ: TET को लेकर ‘सुप्रीम’ आदेश के बाद देशभर में टीचर उठा सकते हैं यह बड़ा कदम
एक सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने महत्वपूर्ण फैसला देते हुए कहा कि कक्षा 1 से 8 तक पढ़ाने वाले शिक्षकों को 2 साल में टीईटी यानि शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करनी होगी, नहीं तो उनकी नौकरी चली जाएगी. उच्चतम न्यायालय के इस फैसले से अब देशभर के कक्षा एक से आठ को पढ़ाने वाले सरकारी शिक्षक प्रभावित हो रहे हैं. ऐसे में नौकरी में बने रहने के लिए शिक्षक संघ ने लंबी लड़ाई के लिए कमर कस ली है. उत्तर प्रदेश में 16 सितंबर को प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा और केंद्र सरकार को ज्ञापन सौंपते हुए बड़ी मांग की गई.