
UP MEIN AAJ: भारत में नेपाल/बांग्लादेश/श्रीलंका जैसी अराजकता की दुआ मांगने वालों को गौर से पहचान लीजिए।
पिछले कुछ सालों में भारत के तीन पड़ोसी देशों में काफी राजनीतिक उथल-पुथल देखने को मिली. नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका में अलग-अलग मुद्दों को लेकर हुए प्रदर्शन के बाद तख्तापलट हो गया. श्रीलंका में आर्थिक मंदी, बांग्लादेश में छात्रों के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन और नेपाल में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध से जुड़ी अशांति के कारण मौजूदा नेताओं ने अपने-अपने पद से इस्तीफा दे दिया. भारत के अलग-अलग इलाकों से कुछ ऐसे तत्व सामने आए जिन्होंने भारत में भी ऐसी ही अराजकता की दुआ मांगी लेकिन उन लोगों की यह दुआ पूरी नहीं हुई. भारत में सरकार सिर्फ EVM से बदल सकती है बाकि किसी में ताकत नहीं जो तख्तापलट कर सकें.