
UP MEIN AAJ: मिल गए जगदीप धनखड़
जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद देश के सियासी गलियारों में कई सवाल उठे. विपक्ष ने सवाल उठाए और पूछा कि जगदीप धनखड़ ने अचानक क्यों इस्तीफा दिया, अभी वो कहां है. फिर सार्वजनिक जीवन से उनके गायब होने को लेकर शक जताते रहे. इन सबके बीच एक रिपोर्ट के मुताबिक पता चला कि जगदीप धनखड़ इस वक्त दिल्ली में मिले सरकारी आवास में जीवन व्यतीत कर रहे हैं. और उच्च-सुरक्षा वाले इस घर में वह सुबह योगा करते हैं और शाम को टेबल-टेनिस खेलते नज़र आते हैं. इसके अलावा इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उनकी वॉच लिस्ट में ‘द लिंकन लॉयर’ और ‘हाउस ऑफ कार्ड्स’ जैसे शो टॉप पर हैं. वहीं पिछले दिनों गृह मंत्री अमित शाह ने भी स्पष्ट किया कि जगदीप धनखड़ के इस्तीफ़े की वजह उनके त्यागपत्र में ही स्पष्ट है. अमित शाह ने कहा कि उन्होंने अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए त्यागपत्र दिया है और उन्होंने प्रधानमंत्री, मंत्री और सभी सदस्यों का उनके कार्यकाल के लिए हृदय से धन्यवाद दिया है.