UP MEIN AAJ: अब संभल में क्या करने जा रहे हैं योगी?

संभल में 24 नवंबर 2024 को हुई हिंसा की जांच रिपोर्ट न्यायिक आयोग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंप दी है. जांच कमेटी ने गुरुवार को ये रिपोर्ट सौंपी जिसमें संभल में हिंदुओं की घटती आबादी का भी जिक्र किया गया है. बता दें संभल में पिछले साल शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़की और हिंसा की जांच के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति डीके अरोड़ा की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन हुआ था. आयोग ने सीएम योगी को जांच रिपोर्ट सौंपी जिसको लेकर सवाल उठ रहे है कि अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संभल में क्या करने जा रहे है.