BJP से गठबंधन तोड़ने पर संजय निषाद का यू-टर्न, क्या प्लानिंग कर रहे हैं?

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने हाल ही में बीजेपी को गठबंधन तोड़ने की चेतावनी दी थी, लेकिन अब उन्होंने यू-टर्न ले लिया. बीते दिनों गोरखपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा था कि अगर बीजेपी को दिक्कत है तो गठबंधन तोड़ दे. जैसे ही उनका बयान वायरल हुआ तो बीजेपी हाईकमान एक्शन में आ गया. इसके बाद मंत्री संजय निषाद ने कहा कि बाहरी नेता हम पर आरोप लगा रहे हैं, पर हम बीजेपी के साथ हैं.