UP की SIR में कटे जो वोट, किसको होगी बड़ी चोट?
उत्तर प्रदेश में SIR पर चल रही रार और तकरार अभी थमती दिखाई नहीं दे रही है, बल्कि वार-पलटवार की बिसात पर और घनघोर होती दिखाई दे रही है…इसी कड़ी में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक बार फिर बीजेपी और चुनाव आयोग पर निशाना साधा है, अखिलेश यादव ने यूपी में हो रही SIR को फिर NRC बताया है. इसी बीच SIR की प्रक्रिया में कट रहे या गायब हुए वोटरों को लेकर भी घमासान घनघोर हो रहा है, बीते दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी पार्टी के मंच से कार्यकर्ताओं को नसीहत दी थी, वोटरों के गायब होने पर चिंता जताई थी ।




