क्या UP में वोटर लिस्ट से कट जाएंगे 3 करोड़ से ज्यादा नाम? लखनऊ-गाजियाबाद पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर
प्रदेश में SIR के बाद मतदाता सूची से कुल कटने वाले नामों की संख्या 3 करोड़ के पार जा सकती है. सबसे ज्यादा असर लखनऊ-गाजियाबाद पर पड़ेगा. प्रारंभिक सर्वे के मुताबिक लखनऊ जिले में 25-28% नाम ASD श्रेणी में मिले हैं. गाजियाबाद में यह आंकड़ा 27-30% तक पहुंच गया है.
यूपी में मतदाता सूची में बड़ा ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ हो सकता है. चुनाव आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (Special Intensive Revision – SIR) के तहत प्रदेश भर में अनुपस्थित, स्थानांतरित, डुप्लीकेट और मृत (Absentee, Shifted, Dead – ASD) मतदाताओं के नाम काटे जा रहे हैं. अब तक जिलों से आई रिपोर्ट ने सबको चौंका दिया है. जानकारी के मुताबिक औसतन 20% से ज्यादा वोटर इस श्रेणी में आ रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक कुल कटने वाले नामों की संख्या 3 करोड़ के पार जा सकती है.
लखनऊ-गाजियाबाद में सबसे ज्यादा कटेंगे नाम
इस समय उत्तर प्रदेश की मतदाता सूची में करीब 15.80 करोड़ नाम हैं. यदि 20% भी कटते हैं तो अकेले 3.16 करोड़ वोटर लिस्ट से बाहर हो जाएंगे. सबसे ज्यादा असर लखनऊ-गाजियाबाद पर पड़ेगा. लखनऊ जिले में प्रारंभिक सर्वे में 25-28% नाम ASD श्रेणी में मिले हैं. गाजियाबाद में यह आंकड़ा 27-30% तक पहुंच गया है. नोएडा, ग्रेटर नोएडा, कानपुर, प्रयागराज और वाराणसी में भी 22-26% तक नाम कटने की संभावना.
क्यों हो रहा इतना बड़ा कटिंग?
चुनाव आयोग के अधिकारियों के मुताबिक मतदाता सूची से इतनी बड़ी संख्या में नामों की कटौती एक वजह शहरों में तेजी से हो रहा माइग्रेशन भी है. अक्सर लोग किराए के मकान बदलते हैं, वोटर लिस्ट में अपडेट कराना भूल जाते हैं. पुरानी सूचियों में लाखों मृत मतदाताओं के नाम आज भी मौजूद. एक ही व्यक्ति के 2-3 जगह नाम (डुप्लीकेट एंट्री) भी. 2012-2014 के बाद कई जिलों में इसको लेकर गहन रिवीजन नहीं हुआ था. ऐसे में ये सारे नाम मतदाता सूची से हटाए जाएंगे.
18 जनवरी तक चलेगा अंतिम दावा-आपत्ति का दौर
चुनाव आयोग ने 18 जनवरी 2026 तक दावा-आपत्ति मांगी है. इसके बाद 27 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होगी. जो लोग अपना नाम कटने से बचाना चाहते हैं, वे अभी भी Form-8 भरकर सुधार करा सकते हैं.अगर आप भी उत्तर प्रदेश के मतदाता हैं तो तुरंत voters.eci.gov.in या Voter Helpline App पर जाकर अपना नाम चेक कर लें.