तुम घूम रहे हो लोग यहां खड़े हैं…समाधान दिवस में नहीं आए SDM तो कमिश्नर ने लगाई फटकार
महोबा के कुलपहाड़ तहसील में अचानक से चित्रकूट धाम मंडल के कमिश्नर अजीत कुमार और डीआईजी पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने जनता के हाथों में शिकायती पत्र और भारी भीड़ देखी. मौके पर उन्होंने एसडीएम डॉ. प्रदीप कुमार सहित कई अधिकारियों को भी नदारद पाया.फिर क्या कमिश्नर साहब एसडीएम पर भड़क उठे और उन्हें जमकर फटकार लगाई.
महोबा के कुलपहाड़ तहसील में आयोजित समाधान दिवस में चित्रकूट धाम मंडल के कमिश्नर अजीत कुमार अचानक पहुंच गए. SDM सहित कई अधिकारी मौके से नदारद दिखे. यह देखकर कमिश्नर भड़क उठे और एसडीएम को फटकार लगाई.समाधान दिवस कार्यक्रम में कमिश्नर अजीत कुमार के अचानक पहुंचने से अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया.
समय-समय पर किया जाता है समाधान दिवस का आयोजन
बता दें कि शासन ने आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को समय-समय पर समाधान दिवस आयोजित करने का निर्देश दे रखा है. इसी कड़ी में कुलपहाड़ तहसील में समाधान दिवस का कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
अचानक समाधान दिवस कार्यक्रम में पहुंच गए कमिश्नर और डीआईजी
जब कमिश्नर अजीत कुमार और डीआईजी अचानक कुलपहाड़ तहसील पहुंचे तो उन्होंने जनता के हाथों में शिकायती पत्र और भारी भीड़ देखी. साथ ही उन्होंने पाया कि एसडीएम डॉ. प्रदीप कुमार सहित कई अधिकारी मौके से नदारद दिखाई पड़े.
सफाई देने लगे एसडीएम प्रदीप कुमार
कमिश्नर अजीत कुमार और डीआईजी के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने की जानकारी जब एसडीएम को मिली तो वह आनन-फानन में कमिश्नर के सामने पहुंचे और सफाई देने लगे. फिर क्या कमिश्नर ने उन्हें जमकर फटकार लगाई. उन्होंने एसडीएम प्रदीप कुमार से कहा कि तुम्हें यह नहीं लग रहा कि कमिश्नर और डीआईजी आ गए और तुम वहां घूम रहे हो और लोग यहां खड़े हुए हैं, तुम कौन सा SIR कर रहे हो.
अधिकारियों के गायब होने पर मांगा गया स्पष्टीकरण
कमिश्नर ने एसडीएम समेत अन्य नदारद अधीनस्थ अधिकारियों के गायब होने पर भी स्पष्टीकरण मांगा है. फिलहाल, कमिश्नर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है कि कमिश्नर का यह तेवर लंबे समय बाद किसी ने देखा है.