दो-दो पतियों से नहीं हुई औलाद तो सूनी गोद भरने के लिए भाभी बनी बच्चा चोर, ननद के घर में कर दिया कांड

हरदोई की रहने वाली मोहिनी ने पहली शादी में संतान नहीं होने के चलते दूसरी शादी कर ली. लेकिन यहां भी उसकी गोद सूनी ही रही. ऐसे में वह अपनी ननद के ही एक माह के बच्चे को चुराकर भाग निकली और पहले पति के पास पहुंच गई. पुलिस ने दोनों को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है.

हरदोई में ननद के ही बच्चे को चुराकर भाग निकली भाभी Image Credit:

हरदोई में संतान की लालच के चलते अपराध की एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है. दरअसल, संतान सुख ना मिलने पर एक महिला ने दूसरी शादी रचा ली. इसके अलावा अपनी ननद का एक माह का बच्चा भी चुराकर भाग निकली. इसके बाद वह सीधे अपने पहले पति के पास लखनऊ पहुंच गई.

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सर्विलांस और तकनीकी मदद से बच्चे को बरामद कर लिया. महिला सहित उसके पहले पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल, पुलिस की तरफ से इस मामले पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है. उधर बच्चे के परिजनों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई पर आभार जताया है.

संतान की लालच में कर ली दूसरी शादी

हरदोई जिले के संडीला कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली आरोपी महिला का नाम मोहिनी है. उसकी पहली शादी लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र के भमरौली बिहार कॉलोनी निवासी अमित कुमार पुत्र शिवशर्मा से हुई थी. लंबे समय तक संतान न होने से दोनों के बीच अनबन हो गई और मोहिनी संडीला आकर रहने लगी. यहीं उसकी मुलाकात बेगमगंज निवासी विजय से हुई. नजदीकियां बढ़ीं और दोनों ने करीब 8 माह पूर्व आर्य समाज मंदिर में दूसरी शादी कर ली.

ननद के ही बच्चे को चुरा ले गई भाभी

शादी के बाद भी मोहिनी को अपनी गोद सूनी लगती रही. इसी बीच उसके दूसरे पति विजय की बहन को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई. एक माह के नवजात को देखते ही मोहिनी के मन में लालच जाग उठा. उसने योजना बनाई और 3 दिसंबर की रात मौका पाकर बच्चे को साथ ले घर से फरार हो गई. साथ ही घर के जेवर और नकदी भी लेकर चली गई. हैरत की बात यह कि वह सीधे लखनऊ गई और अपने पहले पति अमित के पास जा पहुंची.

पुलिस ने महिला को ऐसे खोज निकाला

विजय की बहन ने जब बच्चे के गुम होने की शिकायत संडीला कोतवाली में दर्ज कराई तो पुलिस हरकत में आई. सर्विलांस और मुखबिरों की मदद से पता चला कि मोहिनी लखनऊ में अपने पहले पति के साथ है. तत्काल टीम गठित कर लखनऊ में दबिश दी गई. पुलिस ने मोहिनी और अमित को गिरफ्तार कर लिया. बच्चे को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस को मोहिनी के पास से अपहृत बच्चे के अलावा दो मोबाइल फोन, आठ चांदी की बिछियां और 1057 रुपये नकद भी बरामद हुए.