लखनऊ-कानपुर के बाद अब UP के इस शहर में भी चलेगी मेट्रो, ब्लूप्रिंट हो चुका है तैयार

यूपी के एक और शहर बरेली में भी जल्द ही मेट्रो दौड़ेगी. इसके लिए बड़ा बाईपास के पास 20 हेक्टेयर जमीन का निरीक्षण भी कर लिया गया है. जल्द ही सरकार को इस परियोजना के अप्रूवल के लिए बीडीए और कार्यदायी एजेंसी की तरफ से डिटेल्ड रिपोर्ट भी भेजी जाएगी.

बरेली में भी दौड़ेगी मेट्रो ( प्रतीकात्मक तस्वीर) Image Credit:

लखनऊ और कानपुर के बाद अब बरेली में मेट्रो के संचालन की तैयारी चल रही है. इसके लिए मास्टर प्लान भी बनाया जा चुका है . शासन ने इसके लिए रिपोर्ट भी मांगी. 50 किलोमीटर लंबे मेट्रो कॉरिडोर का ब्लूप्रिंट तैयार करने के साथ-साथ रूट को लेकर होने वाले टेक्निकल सर्वे को भी पूरा कर लिया गया है. अब सिर्फ डीपीआर का काम बाकी है, जो अपने अंतिम स्टेज में है.

फिलहाल, बरेली विकास प्राधिकरण और नामित एजेंसी राइट्स बरेली में मेट्रो संचालन की परियोजना पर काम कर रही है. दोनों इसका एक डिटेल्ड रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक प्रोजेक्ट शुरुआती तैयारी पूरी हो गई है.टेक्निकल सर्वे की रिपोर्ट भी आ गई है. बेहद जल्द इस परियोजना पर काम शुरू होने की संभावना बन रही है.

प्रोजेक्ट के लिए 20 हेक्टेयर जमीन का हो चुका है निरीक्षण

मेट्रो डिपो और मुख्य संचालन केंद्र के लिए टेक्निकल टीम ने बड़ा बाईपास के पास 20 हेक्टेयर जमीन का निरीक्षण भी कर लिया है. बता दें कि इस परियोजना के लिए प्रस्तावित रूट में शहर प्रमुख कॉरिडोर, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों और मुख्य जंक्शनों को जो़ड़ा जाएगा. बस अब डीपीआर को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

जल्द ही सरकार को अप्रूवल के लिए भेजी जाएगी रिपोर्ट

बरेली विकास प्राधिकरण और प्रोजेक्ट एजेंसी रूट, लागत, निर्माण चरण, स्टेशन संख्या, भूमि अधिग्रहण तथा निवेश मॉडल से जुड़ी पूरी रिपोर्ट तैयार कर रही हैं. जल्द ही इसे अप्रूवल के लिए शासन को भेज दिया जाएगा. जैसे ही डीपीआर को मंजूरी मिलेगी. इस परियोजना को शुरू करने के लिए भूमि क्रय और निर्माण कार्य की शुरुआत कर दी जाएगी.

जल्द ही बीडीए और कार्यदायी एजेंसी के बीच होगी बैठक

मेट्रो परियोजना के लिए सरकार को जो रिपोर्ट भेजी जाएगी उसमें वार्षिक निवेश, ज्वाइंट वेंचर मॉडल और फंडिंग स्ट्रक्चर का खास जिक्र होगा. बीडीए उपाध्यक्ष डॉ. ए मनिकंडन ने बताया इस परियोजना के लिए बनाई जा रही रिपोर्ट पर चर्चा के लिए जल्द ही कार्यदायी एजेंसी और बीडीए के बीच बैठक भी होगी.