4 साल के भांजे का लाखों में सौदा, शातिर मामी ने किडनैप कर रची खौफनाक साजिश
यूपी के कासगंज में एक मामी ने अपने ही 4 साल के भांजे का अपहरण कर लिया और फिर उसे अनाथ बताकर 4 लाख रुपये में तेलंगाना में बेच दिया. पुलिस ने 5 महीनों की मशक्कत के बाद बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया. इस वारदात से जुड़े 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है.
यूपी के कासगंज में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक मामी ने अपने ही 4 साल के मासूम भांजे का अपहरण कर लिया और फिर 4 लाख रुपये लेकर उसे तेलंगाना में बेच दिया. 5 महीने की मशक्कत के बाद आखिरकार पुलिस और सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया. इसके साथ ही पुलिस ने इस मामले में आरोपी मामी सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.
बच्चा गायब होने की शिकायत की
ये मामला कासगंज कोतवाली क्षेत्र के लालपुर गांव का है. यहां की रहने वाली एक महिला ने थाने में तहरीर दी थी कि उसका 4 साल का भांजा, जो उसके घर पे रहता था, घर के पास खेलते- खेलते अचानक लापता हो गया. पहले तो पुलिस ने बच्चे की आसपास खोजबीन की लेकिन जब वो नहीं मिला, तो अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.
SP अंकिता शर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम का गठन किया. टीम ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल सर्विलांस और पूछताछ के आधार पर तफ्तीश को आगे बढ़ाया. जांच में एक बात पता चली, जिसके बाद पुलिस का उसी महिला पर शक बढ़ता चला गया. पता चला कि शिकायत करने वाली महिला का दामाद और बेटी पहले से ही बच्चा चोरी के मामले में जेल में बंद हैं, जबकि वो खुद गांजा तस्करी के केस में विशाखापट्टनम जेल में है.
4 लाख में बेंचा
पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने बच्चे को अनाथ बताकर तेलंगाना के एक गांव में त्रिमलेश नामक व्यक्ति को 4 लाख में बेच दिया था. पुलिस ने 15 अगस्त को बच्चे को सकुशल बरामद कर उसके माता-पिता को सौंप दिया है. इस पूरे मामले ने सबको झकझोर कर रख दिया है. हांलाकि ये मामला रिश्तों के भरोसे को कमजोर करने वाला है. फिलहाल आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
रिपोर्ट- देवेन्द्र यादव