माफी मांगे… अपने ही परिवार में घिर गए दयाशंकर सिंह, मैनेजर सिंह के पौत्र ने लगाए गंभीर आरोप

बलिया के सदर विधायक और यूपी सरकार में परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने बसपा विधायक उमा शंकर सिंह के पिता के बारे में मिट्टी के तेल बेचने को लेकर जो बात कही थी, उसके बाद सियासत गरमा गई है. अब उनके मामा मैनेजर सिंह के पौत्र शैलेन्द्र प्रताप सिंह उन पर गंभीर आरोप लगाते हुए माफी मांगने की बात कही है.

घिर गए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह Image Credit:

बलिया से विधायक में यूपी सरकार में परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह और बसपा विधायक उमा शंकर सिंह के बीच जो जुबानी जंग शुरू हुई थी, अब वो उनके परिवार तक आ पहुंची है. मंत्री जी जिस परिवार के बल- बूते खुद को बलिया की राजनीति का वारिस बता रहे थे अब उसी परिवार ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

मंत्री ने बसपा विधायक को लेकर कहा था कि उनके पिता मिट्टी का तेल बेचने का काम करते थे, जबकि मैं बलिया के मालवीय कहें जाने वाले मैनेजर सिंह का भांजा हूं. अब उनके इसी बयान को लेकर मैनेजर सिंह के पौत्र ने उन पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि मंत्री को मेरे दादा जी का नाम नहीं लेना चाहिए.

लगाए ये आरोप

मैनेजर सिंह के पौत्र ने मंत्री से माफ़ी मांगने तक की बात कह डाली. दया शंकर सिंह पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि उमा शंकर सिंह के पिता एक सैनिक थे, उनके बारे में इस तरीके के कमेंट करना एक सैनिक का अपमान है और इसके लिए उन्हें सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगनी चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि दया शंकर मंत्री उनके दादा के बनाये हुए स्कूल को भी हड़पना चाहते हैं.

आप को बता दें कि 5 अगस्त को परिवहन मन्त्री की जानकारी के बिना बलिया में कटहल नाला पुल का उद्घाटन हो गया था. जिसके बाद वे PWD के अधिकारियों की क्लास लगाते नजर आए थे. उन्होंने अधिकारियों पर आरोप लगाया कि वो ये काम बसपा विधायक के इशारे पर कर रहे हैं.

जारी है जुबानी जंग

फिर उन्होंने बसपा MLA उमा शंकर सिंह के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया. तभी से दोनों के बीच आरोप- प्रत्यारोप का दौर जारी है. बसपा विधायक ने मंत्री के बारे में कहा कि अगर वो अपनी जुबान खोल देंगे तो दया शंकर सिंह को मुँह छुपाने की जगह नहीं मिलेगी. इसी के बाद 15 अगस्त को उन्होंने तेल बेचने वाला बयान दिया.