‘साब! ये मेरी जरूरतें भी पूरी नहीं कर पाते…’, थाने में पत्नी ने लगाई ऐसी गुहार, पुलिस ने भी खड़े कर लिए हाथ

आगरा में एक महिला सरकारी टीचर अपने पति की शिकायत करने थाने पहुंच गई. उसने पति पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और छोटी-छोटी इच्छाएं भी ना पूरी करने का आरोप लगाया. फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में पति के खिलाफ केस दर्ज करने से मना कर दिया है.

पति की शिकायत लेकर थाने पहुंची पत्नी ( फोटो-एआई)

आगरा से एक अजब मामला सामने आया है. यहां एक सरकारी स्कूल की टीचर अपने पति की शिकायत लेकर थाने पहुंची. उसने आरोप लगाया कि पति उसकी छोटी-छोटी इच्छाओं को पूरा नहीं कर रहा है. अक्सर उसकी बात टालता रहता है और मानसिक तौर पर प्रताड़ित करता रहता है. बता दें महिला और उसका पति दोनों सरकारी स्कूल में टीचर हैं.

पत्नी ने पति पर लगाया ये आरोप

पति ने अपने शिकायती पत्र में कहा कि पति का व्यवहार उसके प्रति ठीक नहीं है. वह लंबे वक्त से पति से सोने की चेन मांग रही है, लेकिन पति उसे खरीद कर दे नहीं रहा. उसकी छोटी जरूरतों को भी पूरा नहीं करता. आए दिन उसके साथ झगड़ा करता है, जिससे वैवाहिक जीवन में तनाव आ गया है. इसी को लेकर पत्नी ने पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

पत्नी फिजुलखर्ची करती है- पति

पत्नी के आरोपों पर पति ने भी सफाई दी है. उसका कहना है कि हम दोनों की सैलरी अच्छी है. लेकिन पत्नी का खर्च करने का तरीका सही नहीं है. वह अक्सर फिजुलखर्ची करती है. पति ने आगे कहा कि पत्नी हमारे बीच के सामान्य नोंकझोंक पर भी पुलिस कार्रवाई की धमकी देती है. पत्नी के बेमतलब के जिद के जलते हमारे वैवाहिक रिश्ते में तनाव आ रहा है. इसके अलावा परिवार में किसी तरह का विवाद नहीं है.

पुलिस ने दोनों को परामर्श केंद्र भेजा

पुलिस ने इस मामले में कोई भी कार्रवाई से इनकार करते हुए दोनों को परिवार परामर्श केंद्र भेज दिया है. अब परामर्श केंद्र में काउंसलर की देखरेख में दोनों पक्षों की सुनवाई किया जा रहा है. कोशिश की जा रही है कि शिक्षक दंपत्ति को बीच हुए इस विवाद को काउंसलिंग की मदद में सुलझाया जा सके ताकि उनका घर टूटने से बच सके और दोनों अपना वैवाहिक जीवन सामान्य तरीके से जी सकें.