हमारे पास महाभारत काल का ‘खजाना’… NRI कपल को सुनाई 5000 साल पुरानी कहानी, ऐंठे 5 लाख
गाजियाबाद के एनआरआई दंपत्ति को ग्रेटर नोएडा में ठगों ने 'महाभारत काल' का खजाना बताकर 5 लाख रुपये ठग लिए हैं. ठगों ने नकली सिक्के और जेवर असली बताकर उन्हें बेच दिए, लेकिन शक होने पर उन्होंने सुनार से जांच कराई तो धोखाधड़ी का खुलासा हुआ. अब दंपत्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, और मामले की जांच जारी है.
राष्ट्रीय राजधानी से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मूल निवासी NRI दंपत्ति के साथ एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एनआरआई दंपत्ति को ठगों ने महाभारत काल की एक झूठी कहानी सुनाकर नकली जेवर के बदले 5 लाख रुपये ऐंठ लिए हैं. संदेह होने पर जब एनआरआई दंपत्ति इन गहनों की जांच के लिए सुनार की दुकान पर पहुंचे तो मामले का खुलासा हुआ. इसके बाद उन्होंने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है. यह वारदात ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक मूर्ति गोल चक्कर के पास का है.
पुलिस को दिए शिकायत में एनआरआई दंपत्ति ने बताया कि दो दिसंबर को वह दूध लेने के लिए निकले थे. रास्ते में उन्हें राजू नामक युवक मिला. उसने उन्हें चांदी के दो सिक्के दिखाए और बताया कि ऐसे ही 80 सिक्के उसके पास और हैं. ये सभी सिक्के महाभारत काल के हैं और करीब 100 साल पहले ये सिक्के उसके पूर्वजों को खुदाई में मिले थे. आरोपी राजू ने बताया कि रोजगार छिन जाने और परिवार में आर्थिक संकट की वजह से उसे ये विरासत की चीजें बेचनी पड़ रही हैं.
ग्रेटर नोएडा में दी वारदात को अंजाम
आरोपी की बातें सुनकर एनआरआई लालच में आ गए और उन्होंने उससे मोलभाव शुरू कर दिया. इसके बाद आरोपी ने उन्हें 3 दिसंबर को ग्रेटर नोएडा के बिसरख कोतवाली क्षेत्र में तिगरी गोलचक्कर पर आने को कहा. उसकी बातों में आकर एनआरआई अगले दिन अपनी मां और पत्नी के साथ वहां पहुंच भी गए. इसके बाद आरोपी ने उन्हें ढेर सारे पुराने सिक्के और सोने की तरह चमकती चेन दिखाई. इसकी कीमत उसने 50 लाख से अधिक बताई, लेकिन कहा कि मजबूरी में वह 20 लाख रुपये में ही दे सकता है.
पांच लाख रुपये में तय हुआ सौदा
इसके बाद एनआरआई परिवार ने आरोपी के साथ खूब मोलभाव किया और आखिर में सौदा 5 लाख रुपये में तय हो गया. इसके बाद आरोपी ने उन्हें लेनदेन करने के लिए 5 दिसंबर को एकमूर्ति गोल चक्कर पर आने को कहा. निर्धारित तारीख पर एनआरआई मनीष कुमार पांच लाख रुपये की नगदी लेकर पहुंच गए. जहां आरोपी भी एक अन्य पुरुष और एक महिला के साथ मौजूद था. आरोपियों ने जेवर की झोली एनआरआई परिवार को थमाई और पैसे लेकर चले गए.
ऐसे हुआ खुलासा
आरोपियों से जेवर लेकर घर पहुंचे एनआरआई मनीष कुमार को यह लेनदेन खटक रही थी. ऐसे में उन्होंने गौर सिटी मॉल स्थित एक आभूषण की दुकान में सिक्कों और जेवर की जांच कराई. इसमें ना केवल सिक्के, बल्कि जेवर भी नकली निकले. अब ठगी का खुलासा होने के बाद मनीष कुमार ने पुलिस में शिकायत दी. बिसरख थाना प्रभारी मनोज सिंह के मुताबिक तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
