ईस्टर्न पेरीफेरल पर कोहरे ने फिर बरपाया कहर, आपस में टकराए 14 वाहन; दर्जनों घायल… 4 गंभीर
यूपी में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण एक फिर बड़ा हादसा हुआ, जिसमें 14 गाड़ियां आपस में टकरा गईं. इस भीषण सड़क दुर्घटना में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और लंबा जाम लग गया. पुलिस ने सुरक्षित ड्राइविंग के लिए एडवाइजरी जारी की है, जिसमें वाहन चालकों को धीमी गति और फॉग लाइट के इस्तेमाल की सलाह दी गई है.
उत्तर प्रदेश में कोहरे ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. खासतौर पर सड़कों पर दृष्यता कम होने की वजह से खूब हादसे हो रहे हैं. गनीमत है कि कोहरे की वजह से वाहनों की स्पीड पहले ही कम हो चुकी है, ऐसे में कहीं से भी किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है. सोमवार को ही नोएडा-गाजियाबाद में इस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर लगातार दूसरे दिन बड़ा हादसा हुआ. इस हादसे में एक के बाद एक 14 गाड़ियां आपस में टकरा गईं. इसमें सभी गाड़ियां तो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं.
पुलिस के मुताबिक इस हादसे में गाड़ियों में बैठे सभी लोग घायल भी हुए, लेकिन केवल चार लोगों को ही गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस ने बताया कि सोमवार की सुबह इस्टर्न पेरीफेरल पर घना कोहरा छाया था और दृष्यता नाम मात्र ही थी. ऐसे में रेंगते हुए गाड़ियां आगे बढ़ रही थीं. इसी दौरान आगे चल रही एक गाड़ी के ड्राइवर को कुछ कंफ्यूजन हुआ और उसने अचानक ब्रेक लगा दिया. इससे पीछे आए सभी वाहन एक के बाद एक टकराते चले गए.
एक्सप्रेसवे पर लगा जाम
इस हादसे में शामिल गाड़ियों में आलू भरे कई ट्रक भी शामिल थे. चूंकि इन सभी वाहनों को अचानक ब्रेक लगाना पड़ा. ऐसे हाल में एक ट्रक पलट गया. इससे ट्रक में लदी आलू की बोरियां सड़क पर फैल गई. इससे पूरी सड़क पर आलू ही आलू हो गए. इसके चलते यातायात बाधित हो गया. देखते ही देखते जाम करीब दो से ढाई किमी लंबा हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची दनकौर थाना पुलिस ने हादसे में क्षतिग्रस्त गाड़ियों को किनारे लगाकर दो घंटे बाद यातायात शुरू कराया.
पुलिस ने बताया बचने का उपाय
चाहें एक्सप्रेसवे हों या शहर की सड़कें, कोहरे की वजह से लगातार हादसे हो रहे हैं. बीते 48 घंटे में ही 10 से अधिक हादसे हो चुके हैं. इन हादसों में 36 से अधिक गाड़ियां आपस में टकराकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं. जबकि 9 से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी होकर अस्पताल पहुंच चुके हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश पुलिस ने वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए एडवाइजरी जारी की है. पुलिस ने इसमें बताया है कि वाहन धीमी गति से चलाएं और फॉग लाइट का जरूर इस्तेमाल करें.
