प्यार के लिए पति छोड़ा, लिवइन में रही… इतनी सी बात पर ‘बिलाल’ ने दी खौफनाक मौत; हरियाणा में मिली सिरकटी लाश
हरियाणा के यमुनानगर में मिली सिरकटी लाश का रहस्य सुलझ गया है. यह लाश ऊमा की थी, जिसकी हत्या उसके लिव-इन पार्टनर बिलाल ने की. दो साल से शादी का दबाव बनाने पर बिलाल ने ऊमा को यमुनानगर ले जाकर मार डाला, फिर पहचान छिपाने के लिए सिर धड़ से अलग कर दिया. पुलिस ने बिलाल को गिरफ्तार कर लिया है, जो दूसरी शादी की तैयारी में था.
हरियाणा के यमुना नगर में मिली सिरकटी लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. यह सिरकटी लाश उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के हलालपुर की रहने वाली ऊमा की है. पुलिस की जांच में पता चला है कि यह वारदात किसी और ने नहीं, बल्कि खुद ऊमा के बॉयफ्रेंड बिलाल ने अंजाम दिया है. इसी के साथ पुलिस ने इस वारदात के कारणों का सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक दो साल तक ऊमा अपने बॉयफ्रेंड बिलाल पर शादी के लिए दबाव बना रही थी. जबकि बिलाल किसी और लड़की के साथ निकाह की तैयारी में था.
बता दें कि 6 दिसंबर की सुबह यमुनानगर के कलेसर क्षेत्र में एक महिला की सिरकटी लाश मिली थी. महिला का सिर धड़ से गायब था. इस शव को देखते ही हड़कंप मच गया. हरियाणा पुलिस ने बड़ी मुश्किल से ऊमा के रूप में शव की पहचान कराई और जांच करते हुए उसके मायके तक पहुंच गई. यहां आने पर पता चला कि करीब 15 साल पहले ऊमा की शादी उसके पिता ने तय की थी, लेकिन शादी से ठीक पहले वह अपने प्रेमी जॉनी के साथ भाग गई. इसके बाद घर वालों ने उससे संबंध तोड़ लिया था.
आरोपी तक ऐसे पहुंची पुलिस
इसके पुलिस ऊमा के ससुराल पहुंची तो उसके पति ने बताया कि दो साल पहले ही उन दोनों का तलाक हो चुका है. ऊमा काफी झगड़े करती थी और अपने प्रेमी बिलाल के साथ रहने की जिद पर अड़ी थी. ऐसे में उसने तलाक देकर उसे फ्री कर दिया था. उसके बाद से ही ऊमा बिलाल के साथ लिवइन में रह रही थी. इस इनपुट के बाद पुलिस टीम बिलाल की तलाश करते उसके घर पहुंची तो पता चला कि वह अपनी शादी की तैयारी में है और एक दिन बाद ही उसका निकाह होना है.
शादी के लिए दबाव बनाने पर दी मौत
पुलिस ने बिलाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस दौरान उसने पहले तो पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने थोड़ी सी सख्ती की तो उसने वारदात को कबूल लिया. बताया कि वह दो साल से ऊमा के साथ लिवइन में था. ऊमा काफी समय से शादी के लिए दबाव बना रही थी, लेकिन वह लगातार टालता जा रहा था. इसी बीच उसके घर वालों ने दूसरी लड़की के साथ शादी तय कर दिया. इसकी जानकारी होने पर ऊमा झगड़ा करने लगी.
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
पुलिस को दिए बयान में आरोपी बिलाल ने बताया कि झांसे में लेकर वह ऊमा को हरियाणा के यमुना नगर ले गया और उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी. पहचान छिपाने के लिए उसने मांस काटने वाले छूरे से उसका सिर धड़ से अलग किया और दूर ले जाकर फेंक दिया. इसके बाद चुपचाप घर आकर अपनी शादी की तैयारी में जुट गया. उसे उम्मीद भी नहीं थी कि हरियाणा पुलिस ऊमा की पहचान कर पाएगी. पूरे मामले का खुलासा होने के बाद हरियाणा पुलिस आरोपी बिलाल को अरेस्ट कर अपने साथ ले गई है.
